दोस्त की नौकरानी के साथ दुष्कर्म के आरोप में दिल्ली पुलिस का ASI गिरफ्तार

नयी दिल्ली : दिल्ली पुलिस के एक सहायक उपनिरीक्षक को बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. सहायक उपनिरीक्षक पर अपने दोस्त की घरेलू सहायिका के साथ दुष्कर्म करने का आरोप है. पुलिस ने आज इसकी जानकारी दी.... उन्होंने बताया कि पश्चिमी दिल्ली के पंजाबी बाग पुलिस थाने में तैनात सहायक पुलिस उपनिरीक्षक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2015 2:51 PM

नयी दिल्ली : दिल्ली पुलिस के एक सहायक उपनिरीक्षक को बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. सहायक उपनिरीक्षक पर अपने दोस्त की घरेलू सहायिका के साथ दुष्कर्म करने का आरोप है. पुलिस ने आज इसकी जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि पश्चिमी दिल्ली के पंजाबी बाग पुलिस थाने में तैनात सहायक पुलिस उपनिरीक्षक जवीर सिंह गुरुवार की रात को अपने दोस्त के घर गया था और शराब के नशे में उसने कथित तौर उसकी 23 वर्षीय घरेलू सहायिका के साथ बलात्कार किया.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले में महिला ने कल पुलिस में शिकायत की थी जिसके बाद उसे चिकित्सीय जांच के लिए भेजा गया था जिसमें बलात्कार की पुष्टि हुई.
आरोपी के खिलाफ रानी बाग पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर कल अदालत में पेश किया था, जहां से उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.