भारत ने चीन के पोतों को चेताया, जल्द ईरान की ओर से जाने को कहा

अहमदाबाद : भारत ने चीन के मत्स्य पोतों को गुजरात के दिवू तट से जल्द से जल्द से ईरान के समुद्री क्षेत्र की ओर जाने की सलाह दी है. रक्षा विभाग की ओर से जारी बयान में कहा गया है, समुद्री बचाव समन्वय केंद्र (चीन) और चीन के पोतों को सलाह दी गई है कि […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 4, 2015 1:03 AM

अहमदाबाद : भारत ने चीन के मत्स्य पोतों को गुजरात के दिवू तट से जल्द से जल्द से ईरान के समुद्री क्षेत्र की ओर जाने की सलाह दी है. रक्षा विभाग की ओर से जारी बयान में कहा गया है, समुद्री बचाव समन्वय केंद्र (चीन) और चीन के पोतों को सलाह दी गई है कि वे जल्द से जल्द ईरान की ओर ठिकाना लें. पोतों की स्थिति और आवागमन पर नजर रखी जा रही है.

इससे पहले भारतीय तटरक्षक अधिकारियों ने कहा था कि चीन के मत्स्य पोतों ने दिवू में शरण ले ली है क्योंकि समुद्र में खराब हालात के कारण वे आगे नहीं जा पा रहे हैं. पीआरओ ने कहा कि चीन के करीब 10 पोत दिवू और माधवड खाड़ी में खडे हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version