मुख्‍यमंत्री हरीश रावत ने कहा, चारधाम की यात्रा करने वालों को चिंता करने की जरूरत नहीं

देहरादून : उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में जारी भारी बारिश के कारण यहां का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है, केदारनाथधाम की यात्रा फिलहाल रोक दी गई है. उत्तराखंड के मुख्‍यमंत्री हरीश रावत ने आज कहा कि जो लोग पहाड़ी में रह रहे हैं उनकी सुरक्षा करना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2015 11:50 AM

देहरादून : उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में जारी भारी बारिश के कारण यहां का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है, केदारनाथधाम की यात्रा फिलहाल रोक दी गई है. उत्तराखंड के मुख्‍यमंत्री हरीश रावत ने आज कहा कि जो लोग पहाड़ी में रह रहे हैं उनकी सुरक्षा करना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि चारधाम की यात्रा पर उत्तराखंड पहुंचे लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है, स्थिति नियंत्रण में है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते चौबीस घंटे से यहां लगातार बारिश हो रही है जिसके बाद नदियां उफान पर हैं. ज़्यादातर जगहों पर नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. नदी के आसपास के कई इलाकों में घरों में पानी घुस गया है. उत्तरकाशी में भी भागीरथी नदी उफान पर है. वहीं केदारनाथ जाने के लिए सोनप्रयाग और गौरीकुंड के बीच मंदाकिनी नदी पर बना हुआ एक महत्वपूर्ण पुल गुरूवार शाम भारी बारिश के चलते बह गया.