कल से बदल जाएगा रेलवे में तत्काल बुकिंग सिस्टम का नियम

नयी दिल्ली : रेल मंत्रालय की ओर से तत्काल बुकिंग सिस्टम में कल से बदलाव किया जा रहा है. इस नये नियम के तहत कल 15 जून से एसी टिकटों की बुकिंग 10 बजे और गैर एसी टिकटों की बुकिंग 11 बजे से होगी.... रेल मंत्रालय के अनुसार सर्वर पर बोझ कम कर बुकिंग को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2015 8:28 PM

नयी दिल्ली : रेल मंत्रालय की ओर से तत्काल बुकिंग सिस्टम में कल से बदलाव किया जा रहा है. इस नये नियम के तहत कल 15 जून से एसी टिकटों की बुकिंग 10 बजे और गैर एसी टिकटों की बुकिंग 11 बजे से होगी.

रेल मंत्रालय के अनुसार सर्वर पर बोझ कम कर बुकिंग को आसान करने के लिए यह बदलाव किए गये है. वर्तमान में आईआरसीटीसी की वेबसाइट से एक घंटे में करीब 10 से 12 हजार टिकटों की बुकिंग होती है. रेल मंत्रालय के एक अधिकारी के अनुसार एसी और गैर एसी टिकटों के समय बदलने से वेबसाइट और टिकट खिड़कियों पर बोझ कम पड़ेगा. गौरतलब है कि तत्काल टिकटों के बुकिंग में यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था.