स्वराज अभियान ने किसान आंदोलन शुरू किया

नयी दिल्ली : गठन के दो महीने बाद योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण के नेतृत्व वाले स्वराज अभियान ने आज किसान आंदोलन शुरू किया. यह उसकी पहली ऐसी जन पहल है. आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बगावत करने पर पार्टी से निकाले गये यादव एवं भूषण ने कहा कि जय किसान […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 14, 2015 4:59 AM

नयी दिल्ली : गठन के दो महीने बाद योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण के नेतृत्व वाले स्वराज अभियान ने आज किसान आंदोलन शुरू किया. यह उसकी पहली ऐसी जन पहल है. आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बगावत करने पर पार्टी से निकाले गये यादव एवं भूषण ने कहा कि जय किसान आंदोलन अन्य मांगों के साथ भूमि अधिग्रहण विधेयक में किये गये संशोधनों को हटाने की मांग करता है.

स्वराज अभियान ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘जय किसान आंदोलन की मांगों में भूमि विधेयक वापस लेना, किसानों को न्यूनतम आय की गारंटी देने वाला कानून लाना, प्राकृतिक आपदा के लिए पर्याप्त मुआवजा शामिल हैं.’ यादव ने कहा कि आंदोलन का लक्ष्य किसानों, शहरी नागरिकों और युवाओं आदि को शामिल कर देश के भविष्य को नया आकार प्रदान करना है.

Next Article

Exit mobile version