मुसलमान होने के कारण मुंबई में युवती को नहीं मिला फ्लैट

मुंबई में धर्म के नाम पर भेदभाव किये जाने की पिछले एक सप्ताह में यह दूसरी घटना है. पिछले साढ़े पांच साल से मुंबई में रह रहीं मिस्बाह कादरी ने एक ब्रोकर पर आरोप लगाया है कि उन्हें मुस्लिम होने के कारण फ्लैट नहीं दिया गया. कई बार ब्रोकर मुझे फ्लैट भी नहीं दिखाते हैं, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2015 11:51 AM

मुंबई में धर्म के नाम पर भेदभाव किये जाने की पिछले एक सप्ताह में यह दूसरी घटना है. पिछले साढ़े पांच साल से मुंबई में रह रहीं मिस्बाह कादरी ने एक ब्रोकर पर आरोप लगाया है कि उन्हें मुस्लिम होने के कारण फ्लैट नहीं दिया गया. कई बार ब्रोकर मुझे फ्लैट भी नहीं दिखाते हैं, लेकिन इस बार मुझे फ्लैट देने के एक सप्ताह बाद ही उसे खाली करने का फरमान जारी कर दिया गया.

उन्होंने ब्रोकर पर यह आरोप भी लगाया कि वह उनसे एक करार करना चाहता है जिसमें यह बात हो कि अगर कोई मेरे साथ मुस्लिम होने के कारण दुर्व्यवहार करे, तो मैं उसकी शिकायत ना करूं. यहां तक ये लोग मेरे किचन में भी दखल दे रहे हैं कि मैं पकाऊं और क्या नहीं. मिस्बाह ने आरोप लगाया कि उन्हें मुस्लिम होने के कारण फ्लैट नहीं मिल रहा है.

गौरतलब है कि पिछले कुछ ही दिनों पहले एक खबर आयी थी एक एबीए मुसलमान लड़के को इसलिए नौकरी देने से एक हीरा कंपनी ने मना कर दिया था, क्योंकि वह मुस्लिम था.