एनडीएमसी ने कनॉट प्लेस में आप की रैली के लिए पुलिस से मंजूरी मांगी
नयी दिल्ली : कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क में कल होने वाली आप की रैली से पहले एनडीएमसी ने आज कहा कि वह इसकी तैयारियां कर रही हैं और कार्यक्रम की मंजूरी एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए उसने दिल्ली पुलिस से संपर्क किया है. पुलिस ने पूर्व में कहा था कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए […]
नयी दिल्ली : कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क में कल होने वाली आप की रैली से पहले एनडीएमसी ने आज कहा कि वह इसकी तैयारियां कर रही हैं और कार्यक्रम की मंजूरी एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए उसने दिल्ली पुलिस से संपर्क किया है. पुलिस ने पूर्व में कहा था कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए अनुरोध दिल्ली सरकार को एनडीएमसी के माध्यम से नहीं बल्कि सीधे करना चाहिए था लेकिन आज उसने कहा कि मंजूरी को लेकर काम चल रहा है.
एनडीएमसी के एक वरिष्ठ अधिकरी ने कहा, ‘दिल्ली सरकार से बात करने के बाद हमने कार्यक्रम के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र को लेकर नयी दिल्ली के डीसीपी को लिखा है और जरुरी व्यवस्थाएं कर रहे हैं जिसे लेकर उन्होंने जवाब दिया था कि चूंकि यह दिल्ली सरकार का कार्यक्रम है, एनडीएमसी के माध्यम से नहीं बल्कि पुलिस से सीधे बातचीत की जानी चाहिए थी.’ एनडीएमसी ने हालांकि पुलिस से कहा कि पूर्व में इसी तरह की प्रक्रिया का पालन करने के बाद कई कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं.
यह पूछे जाने पर कि क्या कार्यक्रम को मंजूरी दी गयी है, नयी दिल्ली के डीसीपी विजय सिंह ने कहा, ‘कार्यक्रम कल है और काफी समय है. प्रक्रिया चल रही है.’ दिल्ली सरकार ने कल सेंट्रल पार्क में एक बडे कार्यक्रम के आयोजन की योजना बनाई है जिसमें दिल्ली का पूरा मंत्रिमंडल मौजूद होगा जो जनता को आप सरकार के 100 दिनों के कार्यकाल की उपलब्धियां बताएगा.
