सामाजिक सुरक्षा योजनाएं ऐतिहासिक कदम : ईरानी

हैदराबाद : केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरु की गईं तीन नई सामाजिक सुरक्षा योजनाएं देश के लोगों के लिए आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में ऐतिहासिक कदम हैं.... ईरानी ने तेलंगाना में योजनाएं लांच करते हुए यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘नरेंद्र मोदी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2015 1:30 AM

हैदराबाद : केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरु की गईं तीन नई सामाजिक सुरक्षा योजनाएं देश के लोगों के लिए आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में ऐतिहासिक कदम हैं.

ईरानी ने तेलंगाना में योजनाएं लांच करते हुए यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘नरेंद्र मोदी ने देश के लोगों से वायदा किया था कि जो आर्थिक चुनौती का सामना कर रहे हैं, उन्हें आर्थिक सुरक्षा दी जाएगी.’’

उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक है कि वर्ष में केवल 12 रुपये में किसी भी नागरिक को दुर्घटना के चलते मौत की स्थिति में दो लाख रुपये तक का लाभ मिल सकता है.