भाजपा को अरुण शौरी के बयान पर आत्मचिंतन करना चाहिए : आम आदमी पार्टी

नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) ने अरुण शौरी की इस आलोचना पर आज भाजपा को आत्ममंथन करने की सलाह दी कि नरेंद्र मोदी सरकार की आर्थिक नीतियां दिशाहीन हैं और वह अल्पसंख्यकों की चिंताएं दूर करने में विफल रही है.... आप प्रवक्ता दीपक बाजपेयी ने कहा, यह तो तय है कि यह सुर्खियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2015 7:50 PM

नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) ने अरुण शौरी की इस आलोचना पर आज भाजपा को आत्ममंथन करने की सलाह दी कि नरेंद्र मोदी सरकार की आर्थिक नीतियां दिशाहीन हैं और वह अल्पसंख्यकों की चिंताएं दूर करने में विफल रही है.

आप प्रवक्ता दीपक बाजपेयी ने कहा, यह तो तय है कि यह सुर्खियों की सरकार है. शौरी ने ठीक ही कहा है कि उन्होंने (नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और वित्त मंत्री अरुण जेटली) पार्टी में अपनी हिसाब से चीजें चलाकर कार्यकर्ताओं को डरा रखा है.
शौरी को देश के आर्थिक उदारीकरण के अग्रणियों में एक बताते हुए उन्होंने कहा, भाजपा को उनकी टिप्पणियों का संज्ञान लेना चाहिए एवं आत्ममंथन करना चाहिए.
शौरी ने कल अपने एक साक्षात्कार में सरकार पर उसकी आर्थिक नीतियों, अल्पसंख्यकों के बीच डर तथा विपक्षी दलों के साथ संबंधों को लेकर हमला बोला था.