”आप” की किसान रैली में किसान ने पेड़ से लटक कर दे दी जान

नयी दिल्ली: अरविंद केजरीवाल की रैली में आत्महत्या की कोशिश करने वाले किसान की मौत हो गयी है. सूत्र के अनुसार आज अरविंद केजरीवाल की रैली में जिस युवक ने अपने गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या की कोशिश की थी उसने अपना दम तोड दिया है. डॉक्टरों के मुताबिक गजेंद्र नामक उस युवक की अस्पताल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2015 6:53 AM

नयी दिल्ली: अरविंद केजरीवाल की रैली में आत्महत्या की कोशिश करने वाले किसान की मौत हो गयी है. सूत्र के अनुसार आज अरविंद केजरीवाल की रैली में जिस युवक ने अपने गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या की कोशिश की थी उसने अपना दम तोड दिया है. डॉक्टरों के मुताबिक गजेंद्र नामक उस युवक की अस्पताल लाने से पहले ही मौत हो चुकी थी.

कांग्रेस के सचिन पायलट ने गजेंद्र की मौत पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर रैली रुक जाती तो शायद उनकी मौत को टाला जा सकता था. युवक ने पेड पर चढ़ा, फांसी का फंदा बनाया तब तक रैली जारी रही. यहां तक की उसके फंदे से लटक जाने के बाद भी केजरीवाल की रैली जारी रही और नेता एक के बाद एक अपना भाषण देते रहे.

इसके पहले केजरीवाल ने किसानों की रैली को संबोधित करने के बाद आत्महत्या की कोशिश करने वाले युवक से मिलने अस्पताल पहुंचे. अरविंद केजरीवाल के साथ दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी हैं.अजय माकन भी उस युवक से मिलने अस्पताल पहुंचे लेकिन कहा जा रहा है कि अजय माकन को अंदर नहीं जाने दिया गया. लेकिन बाद में उसे जाने दिया गया. अजय माकन ने कहा कि वह अंदर जाकर डॉक्टर और उस युवक से मिला. उन्होंने बताया कि युवक की हालत गंभीर है.

अरविंद केजरीवाल की रैली में हुए हादसे के बाद भी केजरीवाल ने अपना भाषण पूरा किया. उन्होंने किसान के खुदकुशी की कोशिश को शर्मनाक बताते हुए कहा कि कम-से-कम पुलिस को इस घटना को रोकने की कोशिश करनी चाहिए थी.

केजरीवाल ने अपने संबोधन में मोदी सरकार को जमकर कोसा. उन्होंने कहा कि लोगों ने काफी भरोसा करके मोदी सरकार को वोट दिया था लेकिन मोदी सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया. एक साल के अंदर ऐसा क्या हो गया कि मोदी सरकार किसान विरोधी हो गयी . केजरीवाल ने कहा कि मोदी सरकार सुपर अमीरों की सरकार है. भूमि अधिग्रहण से संबंधित पहले के कानून की तुलना करते हुए उन्होंने कहा कि कम से कम पहले के कानून में यह प्रावधान था कि किसानों की जमीन लेने से पहले किसान से पूछा जाएगा. लेकिन इस कानून में तो किसानों से पूछने का भी प्रावधान नहीं है.

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रैली में मीडिया से दूरी बनाये रखने के लिएदिल्ली पुलिस से सुरक्षा मांगी है. वहीं दूसरी ओर रैली स्थल पर एक व्यक्ति ने खुदकुशी की कोशिश की है. यह शख्‍स पहले पेड़ पर चढ़ा. इसने अपने कपड़े से फंदा बनाया और झूल गया.

जिस शख्स ने खुदकुशी की कोशिश की वह राजस्थान के दौसा का रहने वाला बताया जाता है. वह फसल के नुकसान होने से परेशान था. उसे गंभीर अवस्था में आरएलएम अस्पताल में भरती करवाया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उसने एक सुसाइट नोट भी लिखा है जिसमें उसने अपने घर का फोन नंबर लिखा है.उस शख्स ने चिट्ठी में लिखा है कि मेरे घर में तीन बच्चे है खाने के लिए कुछ नहीं है. मेरे पिता ने मुझे घर से बाहर निकाल दिया है

टीवी रिपोर्ट दावा कर रहे है कि आप ने नोटिस भेजकर मीडिया को दूर रखने की बात गुप्त रखने की बात भी कही थी. दूसरी तरफ आप के प्रवक्ता आशुतोष ने कहा, अरविंद केजरीवाल के खिलाफ यह खबर फैलायी जा रही है कि अरविंद अपने आस-पास मीडिया नहीं चाहते क्या कभी किसी ने प्रधानमंत्री से सवाल किया है कि वह सवालों का जवाब क्यों नही देते. आशुतोष ने कुछ पत्रकारों को सुपारी पत्रकारिता करने का आरोप लगाते हुेकहा,आप के छोटे से मुद्दे को भी बड़ा देते हैं लेकिन भाजपा, मोदी और अमित शाह के बड़े मुद्दों पर सवाल नहीं पूछते.

हम भूमि अधिग्रहण बिल पर सरकार को चेतावनी देना चाहते हैं अगर हमें मजबूर किया गया तो हम राष्ट्रीय व्यापी आंदोलन खड़ा करेंगे. यही मौका है किसानों को एकजुट होना होगा. अपनी आवाज बुलंद करनी होगी और इस तरह के आंदोलन के जरिये किसान विरोधी मोदी सरकार को भूमि अधिग्रहणबिल को पास कराने से रोकना होगा. संसद मार्च के बाद आप के नेता तकरीबन तीन बजे केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह से मुलाकात करेंगे. इस मुलाकात में वह अपनी मांगों को सामने रखेंगे.

आजआम आदमी पार्टी (आप) आज किसानों के हित के लिए नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खेला है. आज पार्टी की ओर से एक रैली का आयोजन दिल्ली के जंतर मंतर में किया गया है. जिसमें देशभर के नेताओं और कार्यकर्ताओं के शामिल होने की उम्मीद है. पुलिस ने कहा है कि पार्टी को रैली जंतर मंतर पर ही करनी पड़ेगी. अरविंद केजरीवल ने रैली के दौरान दिल्ली पुलिस को हिदायत दी है कि मीडिया उनके नजदीक ना आये. पार्टी ने रैली की तैयारियां पूरी कर ली है.

केंद्र सरकार की ‘किसान विरोधी नीति’ और भूमि अधिग्रहण विधेयक के खिलाफ आप की यह रैली कांग्रेस की रविवार को आयोजित रैली के बाद हो रही है. रैली की शुरुआत जंतर-मंतर पर होगी जहां दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने समर्थकों को संबोधित करेंगे हालांकि पहले पार्टी की ओर से संसद मार्च की बात कही गई थी लेकिन दिल्ली पुलिस की इजाजत इसे नहीं मिली.

केंद्र पर निशाना साधते हुए आप प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि पार्टी किसानों के लिए इस ‘घातक कानून’ के खिलाफ पुरजोर विरोध करेगी. पार्टी ने कहा कि छत्तीसगढ, झारखंड, पंजाब, हरियाणा, ओडिशा, बुंदेलखंड और पूर्वांचल से किसान कल रैली में शामिल होंगे.

सिंह ने कहा, ‘‘भाजपा का कहना है कि उसने अधिनियम में जरुरी बदलाव किए हैं. यह कुछ नहीं बल्कि एक मजाक है. भाजपा को सत्ता में आने के नौ महीनों बाद ही इस अधिनियम के प्रावधानों में बदलाव के लिए किस चीज ने विवश किया. यह कुछ नहीं, बल्कि अपने कुछ उद्योगपति दोस्तों को फायदा पहुंचाने का कदम है.’’
आप नेता कुमार विश्वास ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘वह छुट्टी और मनोरंजन दौरे से आ गए हैं. अब यह नेता किसानों के कल्याण के बारे में बात कर रहे हैं. उन्हें पहले यह बताना चाहिए कि हरियाणा में रॉबर्ट वाड्रा को कैसे फायदा पहुंचाया गया.’’