भाजपा की सदस्यता हुई 10 करोड के पार

नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आज दावा किया कि वह सदस्यता के 10 करोड के आंकडे को पार कर चुकी है और दुनिया की ‘सबसे बडी’ पार्टी बन गई है. इस मौके पर पार्टी मुख्यालय में पटाखे जलाकर और नारेबाजी करके जश्न मनाया गया. यहां पार्टी सांसदों के लिए आयोजित कार्यशाला में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2015 12:29 AM

नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आज दावा किया कि वह सदस्यता के 10 करोड के आंकडे को पार कर चुकी है और दुनिया की ‘सबसे बडी’ पार्टी बन गई है. इस मौके पर पार्टी मुख्यालय में पटाखे जलाकर और नारेबाजी करके जश्न मनाया गया. यहां पार्टी सांसदों के लिए आयोजित कार्यशाला में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह का खडे होकर और ताली बजाकर अभिनंदन किया गया.

कार्यशाला के संपन्न होने के बाद केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा, ‘समापन सत्र में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह मौजूद थे और भाजपा संसदीय दल ने 10 करोड की सदस्यता पर उनका खडे होकर स्वागत किया. हम लोकतांत्रिक देशों में विश्व की सबसे बडी राजनीतिक पार्टी बन गये हैं.’ शाह ने ट्वीट किया, ‘भाजपा के अब 10 करोड से अधिक सदस्य हो गये हैं. दुनिया में किसी लोकतांत्रिक आंदोलन के लिए यह मील का पत्थर है. जय हिंद.’

मुंबई में भाजपा के सदस्यता अभियान के राष्ट्रीय संयोजक डॉक्टर दिनेश शर्मा ने कहा कि इस महीने के आखिर में 11 करोड का आंकडा हो सकता है. सदस्यता अभियान 30 अप्रैल तक चलेगा. उन्होंने कहा, ‘जब नवंबर, 2014 में हमने सदस्यता अभियान शुरू किया था तो हमारा लक्ष्य 10 करोड सदस्य बनाने का था लेकिन हमने 11 दिन पहले ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया.’ भाजपा ने जम्मू-कश्मीर में अब तक आठ लाख सदस्य बनाये हैं और उम्मीद जतायी है कि यह आंकडा 11 लाख तक पहुंचेगा.