NGT ने पुरानी डीजल गाड़ियों को दी, दो हफ्ते की मोहलत

नयी दिल्‍ली : दिल्ली में एनजीटी (नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल) ने 10 साल पुरानी डीजल की गाडि़यां हटाने के अपने ही आदेश पर दो हफ्ते के लिए रोक लगा दी है. वहीं एनजीटी ने इस बारे में राज्‍य सरकार से 1 मई तक सुझाव देने को कहा है. वहीं एनजीटी के इस आदेश का कई ट्रांसपोर्टर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2015 1:38 PM

नयी दिल्‍ली : दिल्ली में एनजीटी (नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल) ने 10 साल पुरानी डीजल की गाडि़यां हटाने के अपने ही आदेश पर दो हफ्ते के लिए रोक लगा दी है. वहीं एनजीटी ने इस बारे में राज्‍य सरकार से 1 मई तक सुझाव देने को कहा है. वहीं एनजीटी के इस आदेश का कई ट्रांसपोर्टर विरोध कर रहे हैं. इस मामले को लेकर ट्रांसपोर्टरों ने दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात की थी और मददकीअपील की थी.

यह मामला कोर्ट में होने के कारण मुख्‍यमंत्री ने कोई खास कदम नहीं उठाया. पिछले हफ्ते ही एनजीटी ने दिल्‍ली में 10 साल पुरानी डीजल और 15 साल पुरानी पेट्रोल की गाडि़यों पर रोक लगानेकाआदेश दिया था.

वहीं इस आदेश के खिलाफ दिल्‍ली के कई ट्रांसपोर्टर सोमवार की रात से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे. अगर यह हड़ताल होगी तो दिल्‍ली के जनजीवन पर इसका प्रभाव पड़ना स्‍वाभाविक है.

दिल्‍ली की हवा की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए एक कड़ा कदम उठाते हुए नेशनल ग्रीन न्यायाधिकरण ने कहा था कि 10 साल पुराने सभी डीजल वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी जायेगी. न्यायाधिकरण ने आगे कहा था कि दिल्‍ली के हालात इतने बिगड़ गये हैं कि लोगों को स्वास्थ्य कारणों से दिल्ली छोड़ने की सलाह दी जा रही है.