नेताजी के पौत्र कल बर्लिन में मिलेंगे प्रधानमंत्री से

बर्लिन: नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के नजदीकी रिश्तेदारों की कथित जासूसी संबंधी विवाद के बीच उनके पौत्र ने आज कहा कि वह कल जर्मनी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने पर मांग करेंगे कि इस महान स्वतंत्र सेनानी से जुडी गोपनीय फाइलों को सार्वजनिक किया जाए. बोस के पौत्र सूर्य कुमार बोस ने कहा, ‘‘सुभाष […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 12, 2015 9:29 PM

बर्लिन: नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के नजदीकी रिश्तेदारों की कथित जासूसी संबंधी विवाद के बीच उनके पौत्र ने आज कहा कि वह कल जर्मनी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने पर मांग करेंगे कि इस महान स्वतंत्र सेनानी से जुडी गोपनीय फाइलों को सार्वजनिक किया जाए.

बोस के पौत्र सूर्य कुमार बोस ने कहा, ‘‘सुभाष बोस केवल अपने परिवार के ही नहीं हैं. उन्होंने खुद कहा था कि सारा देश उनका परिवार है. मुझे नहीं लगता कि यह सिर्फ उनके परिवार का कर्तव्य है कि वह इस मुद्दे (गोपनीय फाइलों को सार्वजनिक करने) को उठाए.’’ नेताजी के भतीजे अद्र्धेन्दु बोस ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि यह काफी कडवी बात है कि वे (परिवार के सदस्यों पर) नजर रखे हुए हैं.’’
उन्होंने कहा कि दस्तावेजों से पता चलता है कि खुफिया सेवाओं और विदेशों में राजनयिकों से कहा गया है कि वे यह नजर रखें कि वे (नेताजी के संबंधी) क्या कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘इससे संभवत: साबित होता है कि उन्हें मालूम है कि नेताजी का निधन नहीं हुआ है. वे जानते हैं कि विमान दुर्घटना में वह नहीं मारे गए हैं.’’ अर्धेन्दु ने कहा, ‘‘परिवार ठगा सा महसूस कर रहा है. सच सामने आना चाहिए. सब उम्मीद करते हैं कि भारत सरकार सचाई सामने लाएगी.’’
सूर्य ने कहा, ‘‘यह भारत की जनता का कर्तव्य है कि वे इस मामले को उठाएं. अगर मुझे प्रधानमंत्री मोदी से कुछ मिनट के लिए बात करने का मौका मिला तो निश्चित रुप से इस मामले को उठाउंगा.’’ हैमबर्ग में भारत-जर्मन संघ के अध्यक्ष सूर्य को कल भारतीय दूतावास में आयोजित मोदी के स्वागत कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है.

Next Article

Exit mobile version