गिरफ्तार पाकिस्तानी नागरिक पाकिस्तान को सौंपा गया
जम्मू : जम्मू के कनाहचक सेक्टर में भारतीय क्षेत्र में घुसने का प्रयास करते समय सीमा सुरक्षा बल :बीएसए: द्वारा गिरफ्तार किये गये पाकिस्तानी नागरिक को आज पाकिस्तान के सुपुर्द कर दिया गया. बीएसएफ के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘पाकिस्तानी नागरिक की पहचान कोटली सईदवाली के रहने वाले अकरम शाह :34: के तौर पर की […]
जम्मू : जम्मू के कनाहचक सेक्टर में भारतीय क्षेत्र में घुसने का प्रयास करते समय सीमा सुरक्षा बल :बीएसए: द्वारा गिरफ्तार किये गये पाकिस्तानी नागरिक को आज पाकिस्तान के सुपुर्द कर दिया गया. बीएसएफ के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘पाकिस्तानी नागरिक की पहचान कोटली सईदवाली के रहने वाले अकरम शाह :34: के तौर पर की गयी है जिसे कल शाम उस समय गिरफ्तार किया गया था जब वह अंतरराष्ट्रीय सीमा को पार करने के बाद भारतीय क्षेत्र में घुसने का प्रयास कर रहा था। उसे आज पाकिस्तानी रेंजरों के सुपुर्द कर दिया गया.’’
गिरफ्तारी के बाद उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया जिसने उसे मानसिक रुप से विक्षिप्त पाया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी रेंजरों को उसके बारे में सूचित कर दिया गया और बाद में उसे सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उन्हें सौंप दिया गया.
