बातचीत और आतंक एक साथ नहीं चल सकते: भाजपा

कोलकाता: भाजपा नेता वेंकैया नायडू ने आज कहा कि बातचीत और आतंक साथ-साथ नहीं चल सकते और जब तक पाकिस्तान आतंकवादियों को मदद करना और उन्हें धन मुहैया कराना जारी रखेगा, तब तक पड़ोसी देश के साथ अर्थपूर्ण वार्ता नहीं हो सकती.वरिष्ठ भाजपा नेता वेंकैया नायडू ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘पाकिस्तान को […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 16, 2013 6:21 PM

कोलकाता: भाजपा नेता वेंकैया नायडू ने आज कहा कि बातचीत और आतंक साथ-साथ नहीं चल सकते और जब तक पाकिस्तान आतंकवादियों को मदद करना और उन्हें धन मुहैया कराना जारी रखेगा, तब तक पड़ोसी देश के साथ अर्थपूर्ण वार्ता नहीं हो सकती.वरिष्ठ भाजपा नेता वेंकैया नायडू ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘पाकिस्तान को लेकर हमारा रुख बहुत स्पष्ट है. जब तक पाकिस्तान आतंकवादियों को मदद देता रहेगा और आतंकवादियों को धन मुहैया कराता रहेगा, तब तक उस देश के साथ कोई अर्थपूर्ण वार्ता नहीं हो सकती.’’

नायडू ने याद दिलाया कि भाजपा की अगुवाई वाली राजग सरकार ने किस तरह पाकिस्तान के तत्कालीन राष्ट्रपति को यह बयान देने के लिए मजबूर कर दिया कि पाकिस्तानी सरजमीं का इस्तेमाल आतंकवादियों के प्रशिक्षण के लिए नहीं किया जाएगा.भाजपा नेता ने कहा कि केंद्र सरकार का रवैया यह होना चाहिए कि पाकिस्तान समस्या के समाधान के लिए बातचीत की मदद ले.राष्ट्रीय राजनीति के बाबत नायडू ने कहा कि देश का मूड कुछ ऐसा है कि वह भाजपा को सत्ता पर काबिज देखना चाहता है. नायडू ने कहा, ‘‘कांग्रेस के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर कुछ ऐसी ही है जैसी आपातकाल के दौरान कांग्रेस के खिलाफ देखी गयी थी.’’ नायडू ने लोकसभा चुनावों के बाद किसी तीसरे मोर्चे या संघीय मोर्चे के विचार को खारिज कर दिया.

Next Article

Exit mobile version