आज शाम 4:30 बजे सतीश उपाध्‍याय पर फूटेगा ”केजरीवाल बम”

नयी दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद आम आदमी पार्टी के संयोजक और नेता अरविंद केजरीवाल ने विरोधी पार्टियों के खिलाफ आरोपों का पिटारा खोलना शुरू कर दिया है. बुधवार को उन्होंने दिल्ली के पार्टी उपाध्याय सतीश उपाध्याय पर बिजली कंपनियों से सांठ-गांठ का आरोप लगाया है.... केजरीवाल आज शाम 4:30 बजे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2015 12:13 PM

नयी दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद आम आदमी पार्टी के संयोजक और नेता अरविंद केजरीवाल ने विरोधी पार्टियों के खिलाफ आरोपों का पिटारा खोलना शुरू कर दिया है. बुधवार को उन्होंने दिल्ली के पार्टी उपाध्याय सतीश उपाध्याय पर बिजली कंपनियों से सांठ-गांठ का आरोप लगाया है.

केजरीवाल आज शाम 4:30 बजे उनके खिलाफ सबूत पेश करेंगे. इन आरोपों पर सतीश उपाध्‍याय ने कहा है कि वह केजरीवाल के खिलाफ मानहानी का केस करेंगे. मुख्‍य रूप से दिल्ली में भाजपा और आप के बीच ही लड़ाई देखी जा रही है. ‘आप’ नेता अरविंद केजरीवाल ने भाजपा नेता सतीश उपाध्याय पर पटलवार करते हुए कहा कि आज हम सबूत पेश करेंगे, उम्मीद करता हूं, वह अपने शब्दों की लाज रखेंगे. केजरीवाल ने ट्वीट करके यह जानकारी दी.

कल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सतीश उपाध्याय ने साफ शब्दों में केजरीवाल को 24 घंटों का समय देते हुए कहा कि या तो वह उन पर लगाए आरोपों को साबित करें, नहीं तो राजनीति से संन्यास ले लें.

केजरीवाल चुनाव के पहले अपने विपक्षियों पर आरोपों की झड़ी लगा कर उनको कमजोर करने का काम करते हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में केजरीवाल ने सत्ता रूढ पार्टी कांग्रेस का सफाया इन्हीं आरोपों के साथ किया था.