सी-वोटर का सर्वेक्षण , मोदी को कड़ी टक्कर देंगे केजरीवाल

नयी दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव में एक बार फिर आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर होगी. चुनाव से पहले सी-वोटर के सर्वे के मुताबिक, केजरीवाल की 49 दिन की सरकार को दिल्ली की 64 फीसदी लोगों ने दोबारा लाने का मन बनाया है.... वहीं, 34 फीसदी लोगों की राय दूसरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2015 10:00 AM

नयी दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव में एक बार फिर आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर होगी. चुनाव से पहले सी-वोटर के सर्वे के मुताबिक, केजरीवाल की 49 दिन की सरकार को दिल्ली की 64 फीसदी लोगों ने दोबारा लाने का मन बनाया है.

वहीं, 34 फीसदी लोगों की राय दूसरी है. यही नहीं, 61 फीसदी लोगों ने का मानना है कि भाजपा को केंद्र में सरकार होने के कारण विधानसभा चुनाव में फायदा होगा. 61 प्रतिशत लोगों ने कहा कि भाजपा को मुख्यमंत्री का नाम घोषित कर देना चाहिए. लोगों की तीन बड़ी समस्या भ्रष्टाचार, महंगाई और पानी-बिजली है.

* लोकप्रिय नेता

नरेंद्र मोदी 43

केजरीवाल 42

राहुल गांधी 06