मिशन कश्‍मीर : उमर ने कहा – गंठबंधन को लेकर भाजपा के साथ कोई बात नहीं चल रही

नयी दिल्ली : जम्मू कश्‍मीर में सरकार बनाने को लेकर गतिरोध के बीच नेशनल कॉंफ्रेस ने बीजेपी के साथ किसी तरह की बातचीत से इनकार किया है. पूर्व मुख्‍यमंत्री और पार्टी नेता उमर अब्बदुल्ला ने ट्विटर पर लिखा है कि भाजपा के साथ गंठबंधन के संबंध में अभी तक कोई बातचीत नहीं हुई है. न […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2015 9:14 AM

नयी दिल्ली : जम्मू कश्‍मीर में सरकार बनाने को लेकर गतिरोध के बीच नेशनल कॉंफ्रेस ने बीजेपी के साथ किसी तरह की बातचीत से इनकार किया है. पूर्व मुख्‍यमंत्री और पार्टी नेता उमर अब्बदुल्ला ने ट्विटर पर लिखा है कि भाजपा के साथ गंठबंधन के संबंध में अभी तक कोई बातचीत नहीं हुई है. न ही मुझसे न ही मेरे पिता से.

उन्होंने ट्वीट किया कि भाजपा दावा कर रही है कि नेशनल कॉंफ्रेस के साथ उनकी बातचीत चल रही है लेकिन यह गलत है. मुझे लगता है कि पीडीपी और बीजेपी के बीच गंठबंधन का दावा खोखला है. उल्लेखनीय है कि भाजपा ने सरकार बनाने पर कहा है कि जम्मू-कश्मीर में जनादेश उसके साथ है. वह खुद सरकार बनाना चाहती है.

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) और नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) से उसकी बातचीत जारी है. मुंबई में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार को यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक सवाल के जवाब में कहा कि जम्मू-कश्मीर में भाजपा को सबसे ज्यादा वोट और 25 सीटें मिली हैं.

फिलहाल राज्य में सरकार बनाने को लेकर गतिरोध जारी है. कोई भी पार्टी इसको लेकर अपने पत्ते नहीं खोल रही है. पीडीपी अध्‍यक्ष महबूबा मुफ्ती ने पिछले दिनों ही राज्यपाल से मिलकर भाजपा के साथ गंठबंधन करने के संकेत दिये थे. महबूबा ने कहा था कि उनके पास 55 प्लस विधायक है.

जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पाकिस्तान के साथ सीमा पर हालिया झडप का जाहिरा जौर पर जिक्र करते हुए कहा कि अगर पीडीपी नेता मुफ्ती मुहम्मद सईद का भाजपा के साथ संभावित गठबंधन भारत.पाक वार्ता के जल्दी बहाल होने के ‘‘स्वप्न’’ पर आधारित था तो यह ‘‘टूट रहा है.’’ उमर ने कहा, ‘‘ आप मुझे सनकी कह सकते हैं लेकिन मैं अपने संदेह को दूर नहीं कर पा रहा हूं.’’

उमर अभी लंदन में हैं. उन्होंने माइक्रो-ब्लागिंग साइट ट्विटर पर लिखा कि अगर मुफ्ती का भाजपा गठबंधन भारत-पाक वार्ता के जल्दी शुरू होने पर निर्भर है तो उनका सपना टूट रहा है.