सिकंदराबाद : होटल की इमारत ढही, छह की मौत

हैदराबाद : आंध्र प्रदेश के सिकंदराबाद में आज सुबह एक होटल की दो मंजिला इमारत के ढह जाने से कम से कम छह लोगों की मौत हो गयी और 11 अन्य लोग घायल हो गये.... हैदराबाद पुलिस आयुक्त अनुराग शर्मा ने कहा,इमारत के ढह जाने से अब तक छह लोगों की मौत की सूचना मिली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2024 4:46 PM

हैदराबाद : आंध्र प्रदेश के सिकंदराबाद में आज सुबह एक होटल की दो मंजिला इमारत के ढह जाने से कम से कम छह लोगों की मौत हो गयी और 11 अन्य लोग घायल हो गये.

हैदराबाद पुलिस आयुक्त अनुराग शर्मा ने कहा,इमारत के ढह जाने से अब तक छह लोगों की मौत की सूचना मिली है और 11 अन्य लोग घायल हो गये हैं.

सिंकदाराबाद की आरपी सड़क पर बने होटल सिटी लाइट की दो मंजिला इमारत तड़के ढह गयी.पुलिस, ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) के अधिकारी, अग्निशमन विभाग और सीआईएसएफ के जवान मलबा हटाने और फंसे हुए लोगों को बाहर निकालने के लिए राहत एवं बचाव काम में लगे हुए हैं.

हैदराबाद पुलिस प्रमुख ने घटनास्थल का दौरा करने के बाद बताया कि घायलों को निकटवर्ती अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

उन्होंने बताया कि होटल के रसोई घर वाले स्थान पर मलबे में और भी कुछ लोगों के दबे होने की आशंका हैं.घटनास्थल पर मौजूद जीएचएमसी के आयुक्त एम टी कृष्ण बाबू ने बताया कि इस इलाके में कई पुरानी इमारतें हैं और उनके मालिकों को इस संबंध में नोटिस जारी किये गये थे.

उन्होंने कहा कि इस बात का पता लगाया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुई इमारत भी इसी सूची में शामिल थी या नहीं.