तोमर ने कहा, गैरकानूनी खनन से निपटने के लिए समन्वय की जरूरत

नयी दिल्ली: सरकार ने देश में तेजी से फैल रहे गैरकानूनी खनन से प्रभावी तरीके से निपटने के लिए केंद्र और राज्यों के बीच बेहतर समन्वय की आवश्यकता पर बल दिया है.खनन एवं इस्पात मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कल खनन मंत्रालय की परामर्श समिति की बैठक में कहा,‘‘गैरकानूनी खनन पर प्रभावी नियंत्रण के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2014 6:46 PM

नयी दिल्ली: सरकार ने देश में तेजी से फैल रहे गैरकानूनी खनन से प्रभावी तरीके से निपटने के लिए केंद्र और राज्यों के बीच बेहतर समन्वय की आवश्यकता पर बल दिया है.खनन एवं इस्पात मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कल खनन मंत्रालय की परामर्श समिति की बैठक में कहा,‘‘गैरकानूनी खनन पर प्रभावी नियंत्रण के लिए केंद्र और राज्यों के बीच समन्वय में सुधार करना होगा.’’ मंत्री कहा ‘‘इस दिशा में कई पहलें की गई हैं.

मैं विभिन्न राज्यों में गया और मुख्यमंत्रियों और खान मंत्रियों से मिला.’’यहां जारी एक आधिकारिक बयान में उनके हवाले से कहा गया ‘‘बेहतर समन्वय के लिए सचिव स्तर पर नियमित बातचीत हो रही है.’’ उनके मंत्रालय ने सभी राज्यों से प्राकृतिक संसाधन बचाने में मदद मांगी है. मंत्री ने कहा कि कई राज्यों ने इस संबंध में ठोस पहल की है जबकि कई अन्य को पहल करनी है.

इस बीच मंत्री ने खनन और कोयला क्षेत्र में सहयोग के तरीकों के संबंध में भारत यात्रा पर आए पोलैंड के एक शिष्टमंडल के साथ चर्चा की और उनसे अपील की कि उत्खनन एवं खनन में भागीदारी करें.पोलैंड के वित्त मंत्री जेरी पीट्रेविक्ज ने कहा कि पोलैंड की कंपनियां भारतीय उपक्रमों के साथ भागीदारी की इच्छुक हैं.