Watch Video : 153 हथियार के साथ 208 नक्सली पहुंचे एक जगह, सामने आया वीडियो

Watch Video : छत्तीसगढ़ में आज कुल 208 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया और 153 हथियार पुलिस को सौंपे. यह बड़ा बदलाव माना जा रहा है, क्योंकि अब अबूझमाड़ और उत्तर बस्तर क्षेत्र लगभग नक्सल गतिविधियों से मुक्त हो गए हैं.

By Amitabh Kumar | October 17, 2025 12:34 PM

Watch Video : देश में वामपंथी उग्रवाद के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को 208 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया और 153 हथियार सरकार को सौंपे. यह कदम सरकार की आत्मसमर्पण और पुनर्वास योजना का हिस्सा है. आत्मसमर्पण करने का वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी किया है. आप भी देखें ये वीडियो.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, माओवादियों ने आत्मसमर्पण के दौरान 153 हथियार सुरक्षाबलों को सौंपे, जिनमें 19 एके-47, 17 सेल्फ-लोडिंग राइफल, 23 इंसास राइफल, एक इंसास एलएमजी, 36 .303 राइफल, चार कार्बाइन और 11 ग्रेनेड लॉन्चर शामिल हैं. आत्मसमर्पण करने वालों में एक केंद्रीय समिति सदस्य, 21 डिविजनल कमेटी सदस्य और 61 एरिया कमेटी सदस्य भी शामिल हैं. यह कदम सुरक्षा बलों की बड़ी सफलता माना जा रहा है.

माओवादियों का आदिवासी समुदाय के नेताओं ने स्वागत किया

आत्मसमर्पण करने वाले सभी माओवादियों का आदिवासी समुदाय के नेताओं ने स्वागत किया और उन्हें फूल भेंट किए. इसके बाद माओवादी कार्यकर्ताओं ने पुलिस और अर्धसैनिक बलों के अधिकारियों तथा आदिवासी नेताओं के साथ मिलकर तस्वीरें खिंचवाईं.

आत्मसमर्पण करने वालों में 110 महिलाएं और 98 पुरुष शामिल

इस घटना के बाद अब अबूझमाड़ और उत्तर बस्तर के ज्यादातर इलाके नक्सल आतंक से मुक्त हो गए हैं, जबकि दक्षिण बस्तर में कुछ गतिविधियां बाकी हैं. बीजेपी नेता अमित मालवीय ने इसे “छत्तीसगढ़ के लिए ऐतिहासिक दिन” और “बस्तर के लिए नई सुबह” बताया. सरेंडर हथियारों में 19 एके-47, 17 एसएलआर और 36 .303 राइफलें शामिल हैं. आत्मसमर्पण करने वालों में 110 महिलाएं और 98 पुरुष शामिल हैं, जो प्रतिबंधित संगठन से जुड़े थे.