Tamil Nadu: नहीं थम रहा जहरीली शराब से हो रही मौत का सिलसिला, फिर गई दो लोगों की जान

तमिलनाडु में हाल ही में जहरीली शराब पीने से करीब 20 लोगों की मौत हो गई थी. अब एक बार फिर जहरीली शराब ने दो और लोगों की जान ले ली है. मामला तंजावुर जिले के कीला अलंगम का है. जहां दो लोगों की जहरीली शराब पीने के बाद मौत हो गई.

By Pritish Sahay | May 22, 2023 7:55 AM

Tamil Nadu: तमिलनाडु में एक बार फिर जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत का मामला सामने आया है. घटना तंजावुर जिले के कीला अलंगम की है, जहां जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई. वहीं, घटना को लेकर पुलिस ने एक प्राथमिकी दर्ज की है. दो लोगों की मौत के बाद हुई फॉरेंसिक जांच में सामने आया है कि शराब में मेथेनॉल नहीं था. इसमें साइनाइड नाम का जहरीला पदार्थ मिला था. वहीं, मामले की जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है.

राज्यपाल से मिलेगी अन्नाद्रमुक: वहीं घटना को लेकर अन्नाद्रमुक पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री सेलुर राजू ने कहा है कि उनकी पार्टी प्रदेश के राज्यपाल से मुलाकात करेगी. उन्होंने कहा कि हाल में जहरीली शराब से जो मौतें हुई हैं उसपर कार्रवाई की मांग वाली याचिका राज्यपाल को सौंपेंगे. गौरतलब है कि हाल ही में जहरीली शराब पीने से करीब 20 लोगों की मौत हो गई थी. अन्नाद्रमुक ने नेताओं ने कहा है कि जहरीली शराब से हो रही लगातार मौत के खिलाफ पार्टी प्रदेश के सरकारी अधिकारियों से भी मुलाकात करेगी.

जहरीली शराब पीने से हुई थी 20 लोगों की मौत: गौरतलब है कि इससे पहले तमिलनाडु में जहरीली शराब पीने से करीब 20 लोगों की मौत  हो गई थी. इस मामले की जांच सीबी-सीआईडी कर रही है. प्रदेश के विलुप्पुरम और चेंगलपट्टू में जहरीली शराब पीने से 20 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं, इस मामले में तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने कहा है कि शुरुआती जांच में पता चला है कि नकली शराब बनाने के लिए मेथनॉल का इस्तेमाल किया जाता था.

Also Read: 2000 Note Guidelines: बिना पर्ची भरे बदल सकते हैं 2000 रुपये के नोट, जानें SBI की नई गाइडलाइन

Next Article

Exit mobile version