शादी के लिए अजीम ने मुख्यमंत्री से लेकर सरकारी अधिकारियों तक सबसे लगायी है गुहार, अब पहुंचा थाने कहा- मेरी शादी करवाओ

अजीम कॉस्मेटिक शॉप की दुकान चलाते हैं अजीम बताते हैं कि मैं अच्छा कमाता हूं. उन्होंने शादी के सभी जगहों पर अपील इसलिए करनी पड़ रही है क्योंकि उनका कद कम है. अजीम का कद सिर्फ 2 फीट है. अजीन ने पुलिस से मदद इसलिए मांगी है क्योंकि वह पब्लिक सर्वेंट हैं. यूपी के शामली में रहने वाले अजीम का घर कैराना इलाके में है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2021 3:53 PM
  • अपनी शादी के लिए दुल्हन तलाश रहे हैं अजीम मंसूरी

  • पुलिस थाने जाकर लगायी गुहार

  • सरकारी अधिकारियों से कर चुके हैं अपील

उत्तर प्रदेश के रहने वाले 26 साल के अजीम मंसूरी शादी करना चाहते हैं. उन्हें दुलहन चाहिए इस तनाव की वजह से वह रातभर सो नहीं पाते हैं. घर वाले प्रयास नहीं कर रहे हैं तो उन्होंने थाने में अर्जी लगायी है सिर्फ अर्जी ही नहीं लगायी थानेदार को समय तय करके कहा है कि इतने समय में उनकी शादी करवा दें. अजीन के शादी करने की खबर अखबार, टीवी न्यूज चैनलों पर भी चल रही है. अजीम कहते हैं शादी का यह लड्डू मुझे खाना ही है. मैं शादी करना चाहता हूं .

कॉस्मेटिक शॉप की दुकान चलाते हैं अजीम 

अजीम कॉस्मेटिक शॉप की दुकान चलाते हैं अजीम बताते हैं कि मैं अच्छा कमाता हूं. उन्होंने शादी के सभी जगहों पर अपील इसलिए करनी पड़ रही है क्योंकि उनका कद कम है. अजीम का कद सिर्फ 2 फीट है. अजीन ने पुलिस से मदद इसलिए मांगी है क्योंकि वह पब्लिक सर्वेंट हैं. यूपी के शामली में रहने वाले अजीम का घर कैराना इलाके में है.

Also Read: झारखंड में 9 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, पढ़ें किसे मिली है कौन सी जिम्मेदारी
21 साल के थे तब से कर रहे हैं शादी की कोशिश 

अजीम छह भाई-बहनों में सबसे छोटे हैं. उन्हें कद की वजह से काफी परेशानी झेलनी पड़ी है क्योंकि लोग उनके कद को लेकर लोग मजाक बनाते हैं. स्कूल में उन्हें इतना परेशान किया गया कि उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी और व्यापार में लग गये. इसके बाद ही उन्होंने साथ कॉस्मेटिक शॉप में बैठने का फैसला लिया और अपने भाई के साथ वहीं काम करने लगे. जब वह 21 साल के थे तब से उनके लिए दुल्हन की तलाश की जा रही है.

हर जगह लगायी मदद की गुहार

घरवालों ने बताया कि वह चाहते हैं कि अजीम का रिश्ता हो जाये लेकिन उनके कद की वजह से ही लोग मना कर देते हैं . अजीम कहते हैं कि क्या कोई ऐसा नहीं है जो मेरे साथ अपना जीवन गुजार सके. अजीम की यह पहली कोशिश नहीं है वह कई राजनेता, सरकारी अधिकारियों से मिलक शादी में मदद के लिए अपील कर चुके हैं.

Also Read: कुरान की 26 आयतों को हटाने के लिए दायर की गयी जनहित याचिका कहा, इन आयतों से बढ़ रहा है आतंकवाद

दूसरी तरफ पुलिस वाले यह कह रहे हैं कि हम इस मामले में देखेंगे कि क्या कर सकते हैं. अजीम ने अपने परिवार वालों पर भी यह आरोप लगाया है कि वह उसकी शादी के लिए कोई प्रयास नहीं कर रहे.

Next Article

Exit mobile version