22 नवंबर को लोकसभा अध्यक्ष ने बुलायी सर्वदलीय बैठक

नयी दिल्ली : लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने शीतकालीन सत्र के सुचारु संचालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 22 नवम्बर को एक सर्वदलीय बैठक बुलायी है. संसद का शीतकालीन सत्र अगले सप्ताह से शुरु हो रहा है.... महाजन ने विभिन्न दलों के नेताओं को चर्चा के लिए रात्रिभोज पर बुलाया है. अगले सोमवार से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2014 8:08 PM

नयी दिल्ली : लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने शीतकालीन सत्र के सुचारु संचालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 22 नवम्बर को एक सर्वदलीय बैठक बुलायी है. संसद का शीतकालीन सत्र अगले सप्ताह से शुरु हो रहा है.

महाजन ने विभिन्न दलों के नेताओं को चर्चा के लिए रात्रिभोज पर बुलाया है. अगले सोमवार से शुरु हो रहा संसद का यह शीतकालीन सत्र 23 दिसम्बर तक चलेगा. संसदीय कार्यमंत्री एम. वेंकैया नायडू पहले ही कह चुके हैं कि सरकार विभिन्न मुद्दों पर चर्चा में विपक्ष को पूरा मौका देने का प्रयास करेगी. सरकार के प्रबंधकों को पूरा भरोसा है कि विपक्ष महीने भर चलने वाले इस सत्र को अधिक सार्थक एवं रचनात्मक बनाने में अपना सहयोग देगा.