नौ को शपथ लेंगे 10 नये मंत्री!

नयी दिल्ली : केंद्रीय कैबिनेट में रविवार को 10 नये मंत्रियों को शामिल किया जा सकता है. इसमें गोवा के सीएम मनोहर र्पीकर सहित 10 नये चेहरे हो सकते हैं. इस संबंध में पूछे जाने पर र्पीकर ने कहा कि यदि राष्ट्र को उनकी जरूरत होगी, तो वह जिम्मेवारी लेने के लिए तैयार हैं. उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 7, 2014 7:27 AM
नयी दिल्ली : केंद्रीय कैबिनेट में रविवार को 10 नये मंत्रियों को शामिल किया जा सकता है. इसमें गोवा के सीएम मनोहर र्पीकर सहित 10 नये चेहरे हो सकते हैं. इस संबंध में पूछे जाने पर र्पीकर ने कहा कि यदि राष्ट्र को उनकी जरूरत होगी, तो वह जिम्मेवारी लेने के लिए तैयार हैं.
उन्होंने कहा, ‘अगर पीएम का आदेश आयेगा, तो मैं उसका पालन करूंगा. पार्टी ने हरी झंडी दे दी है.’ पीएमओ ने शिव सेना से दो नाम मांगे हैं. इधर, पीएम के राष्ट्रपति भवन जाने से अटकलों को बल मिला कि मंत्रिपरिषद विस्तार पर चर्चा के लिए राष्ट्रपति से मिलने गये हैं. लेकिन, पीएमओ ने कहा कि नानक जयंती पर गुरुबाणी कार्यक्रम के भाग लेने मोदी राष्ट्रपति भवन गये. जिन लोगों को मंत्री बनाये जाने की चर्चा है, उनके नाम इस प्रकार हैं.
बिहार-झारखंड : जयंत सिन्हा, गिरिराज सिंह, भोला सिंह और शाहनवाज हुसैन
राजस्थान : कर्नल सोनाराम, गजेंद्र सिंह शेखावत, सावाराम जाट यूपी : रामचरित्र निषाद, वीरेंद्र सिंह मस्त और मुख्तार अब्बास नकवी महाराष्ट्र : हंसराज अहीर और दिलीप गांधी उत्तराखंड : अजय टामटा
हिमाचल प्रदेश : वीरेंद्र कश्यप और अनुराग ठाकुर छत्तीसगढ़ : रमेश वैश्य

Next Article

Exit mobile version