स्वच्छ भारत अभियान शुरू होते ही सोशल मीडिया पर उड़ी खिल्ली

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज से स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की है. अभियान के शुरुआत होने के कुछ देर बाद ही इसकी खिल्ली उड़ने लगी. सोशल साईट्स पर ऐसी तस्वीरें पोस्ट की जाने लगी जिससे यह पता चलता है कि अभी भी लोग इसके प्रति जागरुक नहीं है. कुछ ट्विटर वाल पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2014 2:22 PM

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज से स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की है. अभियान के शुरुआत होने के कुछ देर बाद ही इसकी खिल्ली उड़ने लगी. सोशल साईट्स पर ऐसी तस्वीरें पोस्ट की जाने लगी जिससे यह पता चलता है कि अभी भी लोग इसके प्रति जागरुक नहीं है. कुछ ट्विटर वाल पर अभियान में शामिल लोगों के द्वारा अपनी कुर्सियों में पानी के बोतल छोड़ते हुए फोटो पोस्ट किये गये हैं. ऐसे में क्या पीएम के मात्र शपथ दिलाने से गंदगी को दूर किया जा सकता है. कुछ लोगों का मनना है कि देश को साफ सुधरा बनाने के लिए अभियान चलाने की कोई आवश्यकता नहीं है. केवल लोगों को जागरूक होना चाहिए. जब लोग जागरूक हो जाएंगे उस दिन स्वयं ही राजधानी में कूड़ा व गंदगी दिखाई नहीं देगी.

क्या बदलेगी मानसिकता
स्वच्छ भारत अभियान के शुरु होने के कुछ देर के बाद ही इसकी पोल खुलने लगी है. क्या ऐसी मानसिकता लेकर हम अपने देश को साफ रख सकते हैं. दुनिया के जो भी देश स्वच्छ और साफ दिखते है उसका एकमात्र कारण वहां की जनता है. वहां के लोग न तो गंदगी करते हैं और न ही किसी को करने देते हैं. उनकी तरह ही हमें भी अपनी मानसिकता बदलनी होगी. मानसिकता बदलकर ही हम अपने देश ,गांव,मुहल्ले को स्वच्छ रख सकते हैं.

गांधी का सपना होगा पूरा

राजपथ पर स्‍वच्‍छ भारत अभियान की शुरुआत करते हुए मोदी ने कहा कि महात्‍मा गांधी के स्‍वच्‍छ भारत का सपना अभी अधूरा है. यह बापू के सपने को पूरा करने समय है. यह अभियान बहुत ही सुख देने वाला है. पीएम के इस अभियान से अब देखना है कि लोग गांधी के सपने को कितना पूरा करते हैं. गांधी लोगों को गांव-गांव जाकर स्वच्छता का पाठ पढ़ाते थे. वे खुद अपनी गंदगी साफ करते थे. यदि उन्हें कहीं गंदगी दिखती तो बिना सोचे वे उसकी सफाई करते थे.

मोदी के साथ हैं कई हस्तियां
प्रधानमंत्री ने अपने इस अभियान से सभी को जुड़ने के लिए कहा है. उन्होंने नौ फेमस चेहरों से इस अभियान में जुड़ने की अपील की है जिसका उन्हें सकारात्मक उत्तर मिला. तारक मेहता की टीम इस अभियान में जुडकर काफी खुश है. वहीं प्रियंका चोपड़ा ने भी ट्वीट करके कहा है कि हर कार्य हमारे लिए महत्वपूर्ण है. मैं एक साफ और स्वच्छ भारत चाहती हूं. वहीं आमिर ने खुद इस अभियान में पहुंचकर मोदी का साथ दिया. शपथ दिलाने के बाद मोदी ने आमिर से बात की और उनकी पीठ थपथपाई.