अब कसेगी दामादों पर लगाम, विदेश जाने से पहले देनी होगी सूचना

नयी दिल्ली : गृह मंत्रालय के निर्देश पर दिल्ली पुलिस ने देश के दस वीवीआईपी के रिश्तेदारों से कहा है कि वे विदेश जाने से पहले इस बात की जानकारी पुलिस को दें और यह उन्हें बताना होगा कि आखिर वे विदेश क्यों और कब जा रहे हैं. दिल्ली पुलिस के हवाले से यह कहा […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 23, 2014 10:18 AM

नयी दिल्ली : गृह मंत्रालय के निर्देश पर दिल्ली पुलिस ने देश के दस वीवीआईपी के रिश्तेदारों से कहा है कि वे विदेश जाने से पहले इस बात की जानकारी पुलिस को दें और यह उन्हें बताना होगा कि आखिर वे विदेश क्यों और कब जा रहे हैं.

दिल्ली पुलिस के हवाले से यह कहा गया है कि ऐसा सुरक्षा कारणों से किया जा रहा है. गृह मंत्रालय के निर्देश पर दिल्ली पुलिस की ओर से तीनपूर्व प्रधानमंत्रियों के दामादों को चिट्ठी लिखी गयी है. जिन्हें चिट्ठी भेजी गयी है, उनमें पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के दामाद रंजन भट्टाचार्य और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के दामाद आईपीएस पटनायक शामिल हैं.

गौरतलब है कि रॉबर्ट वाड्रा अकसर विदेश यात्रा पर जाते हैं, लेकिन इसकी कोई जानकारी सुरक्षा एजेंसियों के पास नहीं होती है, जिसके कारण उन्हें सुरक्षा मुहैया कराने में परेशानी होती है.राजीव गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा अकसर विवादों में रहते हैं और इस निर्देश के बाद उन्हें सबसे ज्यादा परेशानी हो सकती है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2002 में इस संबंध में निर्देश जारी करने पर विचार हुआ था, लेकिन उस वक्त यह संभव नहीं हुआ, लेकिन अब सरकार ने यह निर्देश जारी किया है. हालांकि इस निर्देश में यह नहीं बताया गया है कि अगर पुलिस को जानकारी उपलब्ध नहीं करायी गयी, तो उनके खिलाफ क्या कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version