दिल्ली में पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो अपराधी ढेर, पुलिसकर्मी को भी गोली लगी

नयी दिल्लीः दिल्ली के पुल प्रहलादपुर इलाके में सोमवार तड़के दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ के साथ मुठभेड़ में दो कथित अपराधी मारे गए. अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ सुबह करीब पांच बजे हुई. पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) पी. एस. कुशवाह ने बताया कि मुठभेड़ में घायल हुए राजा कुरैशी और रमेश बहादुर को नजदीकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2020 9:31 AM
नयी दिल्लीः दिल्ली के पुल प्रहलादपुर इलाके में सोमवार तड़के दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ के साथ मुठभेड़ में दो कथित अपराधी मारे गए. अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ सुबह करीब पांच बजे हुई. पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) पी. एस. कुशवाह ने बताया कि मुठभेड़ में घायल हुए राजा कुरैशी और रमेश बहादुर को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके अलावा पुलिसकर्मी को भी गोली लगी है और उनका इलाज चल रहा है. पुलिस के अनुसार ये दोनों व्यक्ति हत्या और लूटपाट के कई मामलों में शामिल थे.