दिल्ली चुनाव : कांग्रेस को जोरदार झटका, दिग्गज नेता जनार्दन द्विवेदी के बेटे ने थामा भाजपा का दामन

नयी दिल्ली : विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने कांग्रेस को जोरदार झटका दिया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जनार्दन द्विवेदी के बेटे समीर द्विवेदी ने भाजपा का दामन थाम लिया है.... जानकार चुनाव से पहले इसे कांग्रेस पार्टी को बड़ा नुकसान बता रहे हैं. आपको बता दें कि जर्नादन द्विवेदी की पहचान कांग्रेस के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2020 2:47 PM

नयी दिल्ली : विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने कांग्रेस को जोरदार झटका दिया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जनार्दन द्विवेदी के बेटे समीर द्विवेदी ने भाजपा का दामन थाम लिया है.

जानकार चुनाव से पहले इसे कांग्रेस पार्टी को बड़ा नुकसान बता रहे हैं.

आपको बता दें कि जर्नादन द्विवेदी की पहचान कांग्रेस के बड़े नेता के रूप में है. उनके बेटे के द्वारा चुनाव के गरम माहौल के बीच कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में शामिल होना, एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है.

बेटे समीर के भाजपा में शामिल होने पर जनार्दन द्विवेदी ने कहा कि मुझे इस बारे में जानकारी नहीं है. अगर उन्होंने भाजपा जॉइन की है तो यह उनका खुद का फैसला है.