शाहीनबाग: प्रदर्शन के दौरान हथियार लहराने के मामले में पुलिस ने बंदूक के मालिक को हिरासत में लिया

नयी दिल्ली: शाहीन बाग में नागरिकता संसोधन कानून, राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर और एनआरपी के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन के बीच 28 जनवरी यानी कल किसी प्रदर्शनकारी ने बंदूक लहराई थी. दिल्ली पुलिस ने बंदूक के मालिक को हिरासत में ले लिया है. दिल्ली पुलिस के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जिस बंदूक को शाहीन बाग […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 29, 2020 11:17 AM

नयी दिल्ली: शाहीन बाग में नागरिकता संसोधन कानून, राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर और एनआरपी के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन के बीच 28 जनवरी यानी कल किसी प्रदर्शनकारी ने बंदूक लहराई थी. दिल्ली पुलिस ने बंदूक के मालिक को हिरासत में ले लिया है.

दिल्ली पुलिस के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जिस बंदूक को शाहीन बाग में लहराया जा रहा था, पुलिस ने उसके मालिक मोहम्मद लुकमान को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है.

घटना के संबंध में छानबीन जारी

पुलिस ने ये भी बताया कि घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है. बता दें कि दिल्ली के शाहीनबाग में बीते 12 दिन से सीएए, एनआरसी और एनआरपी के खिलाफ हजारों की संख्या में महिलाएं प्रदर्शन कर रही हैं. इसी बीच कल यानी 28 दिसंबर को यहां किसी ने बंदूक लहराया था.

Next Article

Exit mobile version