अहमदाबाद-मुंबई तेजस एक्सप्रेस रवाना हुई, एक घंटे से अधिक की देरी हुई तो मिलेगा मुआवजा

अहमदाबाद : गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने शुक्रवार की सुबह यहां अहमदाबाद-मुंबई तेजस एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई. यह ऐसी दूसरी ट्रेन है जिसका संचालन रेलवे की अनुषंगी आईआरसीटीसी करेगी. आधुनिक सुविधाओं से लैस यह ट्रेन अहमदाबाद से सुबह 10 बजकर 43 मिनट पर चलेगी और साढ़े छह घंटे में करीब 500 किलोमीटर का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2020 3:48 PM

अहमदाबाद : गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने शुक्रवार की सुबह यहां अहमदाबाद-मुंबई तेजस एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई. यह ऐसी दूसरी ट्रेन है जिसका संचालन रेलवे की अनुषंगी आईआरसीटीसी करेगी. आधुनिक सुविधाओं से लैस यह ट्रेन अहमदाबाद से सुबह 10 बजकर 43 मिनट पर चलेगी और साढ़े छह घंटे में करीब 500 किलोमीटर का सफर तय कर मुंबई पहुंचेगी.

यह ऐसी दूसरी प्रीमियम ट्रेन है जिसका संचालन खानपान, पर्यटन और ऑनलाइन टिकट का काम देखने वाली रेलवे की अनुषंगी आईआरसीटीसी द्वारा किया जाएगा. दिल्ली और लखनऊ के बीच ऐसी पहली ट्रेन को पिछले साल हरी झंडी दिखाई गई थी. दिल्ली-लखनऊ तेजस का संचालन भी आईआरसीटीसी करती है. आईआरसीटीसी स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध है. रेलवे ने देशभर में ऐसी 150 प्रीमियम ट्रेनों के संचालन का प्रस्ताव दिया है. इसने बताया कि अहमदाबाद-मुंबई तेजस एक्सप्रेस का व्यावसायिक परिचालन अहमदाबाद से 19 जनवरी को शुरू होगा. अहमदाबाद स्टेशन पर लोगों के हुजूम के बीच धूमधाम के साथ ट्रेन को हरी झंडी दिखाई गई जो फूल मालाओं से सजी थी. ट्रेन के रवाना होने से पहले कलाकारों ने पारंपरिक संगीत पर प्रस्तुति दी और नृत्य पेश किये. भाजपा सांसद किरीट सोलंकी ने बताया कि रेल मंत्री पीयूष गोयल उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे लेकिन खराब मौसम के कारण वह नहीं आ सके. ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद रूपाणी ने कहा, ‘‘यह गर्व का विषय है कि दूसरी सेमी हाई स्पीड तेजस ट्रेन अहमदाबाद और मुंबई के बीच चलेगी. इससे दोनों राज्यों को फायदा होगा.’ उन्होंने कहा, ‘‘मुंबई-अहमदाबाद मार्ग पर बुलेट ट्रेन का काम भी चल रहा है.’

ट्रेन (82902/82901) अहमदाबाद और मुंबई मार्ग पर बृहस्पतिवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चला करेगी क्योंकि बृहस्पतिवार को ट्रेन के रखरखाव का काम होगा. पूर्ण रूप से वातानुकूलित ट्रेन में दो एक्जीक्यूटिव क्लास चेयर कार हैं जिनमें 56-56 सीटें हैं. इसमें आठ चेयर कार हैं जिनमें प्रत्येक में 78 सीट हैं. ट्रेन में 736 यात्रियों की क्षमता है. यात्रा में देरी के लिए आईआरसीटीसी यात्रियों को मुआवजा भी देगी. एक घंटे से अधिक की देरी के लिए यह प्रत्येक यात्री को 100-100 रुपये देगी और दो घंटे से अधिक की देरी के लिए 250-250 रुपये देगी.

ट्रेन अहमदाबाद से सुबह छह बजकर 40 मिनट पर चलेगी और अपराह्न एक बजकर 10 मिनट पर मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी. ट्रेन नडियाद, वडोदरा, भरूच, सूरत, वापी और बोरीवली स्टेशनों पर रुकेगी. लौटते समय ट्रेन मुंबई सेंट्रल से दिन में तीन बजकर 40 मिनट पर चलेगी और रात नौ बजकर 55 मिनट पर अहमदाबाद पहुंचेगी. ट्रेन का किराया डायनेमिक आधार पर तय होगा. ट्रेन में मौजूद कर्मी यात्रियों को भोजन उपलब्ध कराएंगे. अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ ट्रेन में पढ़ने के लिए लाइट, मोबाइल चार्जिंग की सुविधा, सीसीटीवी कैमरे, जैव शौचालय, एलईडी टीवी सेट और स्वचालित दरवाजे होंगे.