जामिया के बाहर प्रदर्शन में शामिल हुए कन्हैया कुमार

नयी दिल्ली : जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार बुधवार को जामिया मिल्लिया इस्लामिया के बाहर प्रदर्शन में शामिल हुए और उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शन न केवल मुस्लिमों को बचाने की लड़ाई है बल्कि पूरे देश की रक्षा की लड़ाई है .... विश्वविद्यालय के गेट नंबर सात के बाहर प्रदर्शनकारियों को संबोधित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2019 7:10 PM

नयी दिल्ली : जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार बुधवार को जामिया मिल्लिया इस्लामिया के बाहर प्रदर्शन में शामिल हुए और उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शन न केवल मुस्लिमों को बचाने की लड़ाई है बल्कि पूरे देश की रक्षा की लड़ाई है .

विश्वविद्यालय के गेट नंबर सात के बाहर प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय नागरिक पंजी संशोधित नागरिकता कानून के मुकाबले ‘‘कहीं अधिक खतरनाक” है और इसका पुरजोर विरोध होना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, प्रदर्शन शांति के रास्ते से नहीं भटकना चाहिए. हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हम इसी तरह की ऊर्जा बरकरार रखते हुए होश में रहें.”