जम्मू-कश्मीर: पुंछ में पाकिस्तान सेना ने किया सीजफायर का उल्लंघन, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

जम्मूः जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास पाकिस्तानी सैनिकों ने रविवार को गोलाबारी कर सीमाई चौकियों और गांवों को निशाना बनाया. रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शाहपुर सेक्टर में सुबह 10 बजकर करीब 15 मिनट पर पाकिस्तान ने बिना किसी उकसावे के मोर्टार के गोले दागने […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 17, 2019 1:47 PM
जम्मूः जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास पाकिस्तानी सैनिकों ने रविवार को गोलाबारी कर सीमाई चौकियों और गांवों को निशाना बनाया. रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शाहपुर सेक्टर में सुबह 10 बजकर करीब 15 मिनट पर पाकिस्तान ने बिना किसी उकसावे के मोर्टार के गोले दागने शुरू किए जिसके बाद भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई की.
अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से दागे गए मोर्टार के गोले जिले के करणी और कस्बा क्षेत्रों में भी गिरे. गोलाबारी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. गोलेबारी की वजह से लोगों ने भूमिगत बंकरों जैसे सुरक्षित स्थानों में शरण ली. अंतिम सूचना मिलने तक दोनों ओर से गोलीबारी जारी थी.

Next Article

Exit mobile version