विश्वबैंक भारत को 6 अरब डॉलर का ऋण जारी रखेगा

नयी दिल्ली: विश्वबैंक के अध्यक्ष डेविड मालपास ने शनिवार को कहा कि विश्वबैंक भारत को 6 अरब डॉलर सालाना लक्ष्य के अनुरूप ऋण समर्थन देना जारी रखेगा. वर्तमान में विश्वबैंक की मदद से देश में 97 परियोजनाएं चल रही हैं.मालपास ने मीडिया से बातचीत में कहा कि विश्वबैंक के पास 24 अरब डॉलर की ऋण […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 27, 2019 4:33 AM

नयी दिल्ली: विश्वबैंक के अध्यक्ष डेविड मालपास ने शनिवार को कहा कि विश्वबैंक भारत को 6 अरब डॉलर सालाना लक्ष्य के अनुरूप ऋण समर्थन देना जारी रखेगा. वर्तमान में विश्वबैंक की मदद से देश में 97 परियोजनाएं चल रही हैं.मालपास ने मीडिया से बातचीत में कहा कि विश्वबैंक के पास 24 अरब डॉलर की ऋण प्रतिबद्धता वाली 97 परियोजनाएं हैं. इसलिए हम उम्मीद करते हैं कि कार्यक्रम जारी रहे और भारत में चल रही परियोजनाओं और सुधारों को परिलक्षित करता रहे. यह सालाना 5-6 अरब डॉलर का हो सकता है .

विश्वबैंक के प्रमुख ने इससे पहले दिन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की. मालपास ने कहा कि प्रधानमंत्री के साथ बैठक में बुनियादी ढांचे के वित्तपोषण , वित्तीय क्षेत्र की मजबूती, क्षेत्रीय संपर्क योजना और नागरिक सेवाएं में सुधार समेत कई विषयों पर चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि हमने जल और कौशल विकास को लेकर भी बात की.

Next Article

Exit mobile version