सीमा पर पाक की नापाक हरकत, संघर्ष विराम का किया उल्लंघन, दो जवान शहीद, एक आम नागरिक की मौत

श्रीनगर : पाकिस्तानी सैनिकों ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर में रविवार को गोलियां चलाईं जिसमें एक नागरिक मारा गया और दो सैनिक शहीद हो गये. पुलिस ने बताया कि गोलीबारी में तीन नागरिक घायल हुए हैं और दो मकान क्षतिग्रस्त हो गये हैं. भारतीय सेना […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 20, 2019 9:53 AM

श्रीनगर : पाकिस्तानी सैनिकों ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर में रविवार को गोलियां चलाईं जिसमें एक नागरिक मारा गया और दो सैनिक शहीद हो गये. पुलिस ने बताया कि गोलीबारी में तीन नागरिक घायल हुए हैं और दो मकान क्षतिग्रस्त हो गये हैं.

भारतीय सेना पाकिस्तानी गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रही है.

जानकारी के अनुसार, घाटी के कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर में रविवार सुबह सीमा पार से पाकिस्तानी सेना घुसपैठियों भेजने का प्रयास कर रही थी. इस दौरान पाकिस्तान ने संघर्षविराम का उल्लंघन किया और गोलीबारी शुरू कर दी. इस गोलाबारी में दो भारतीय जवान शहीद हो गये.

यहां चर्चा कर दें कि पिछले सप्ताह जम्मू-कश्मीर के बारामुला में नियंत्रण रेखा के पास फायरिंग में भी एक जवान शहीद हो गया था. शहीद जवान झारखंड के गुमला जिले का रहने वाला था.

Next Article

Exit mobile version