असम: झोपड़ी में फटा सिलेंडर, पांच की मौके पर ही जल कर मौत

डिब्रूगढ़ (असम) : असम के डिब्रूगढ़ जिले में बीती रात एक झोपड़ी में सिलेंडर फटने से लगी आग में एक ही परिवार के पांच लोगों की जलकर मौत हो गयी. मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं. जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ध्रुव बोरा ने शनिवार को बताया कि यह घटना डिब्रूगढ़ नगर में थर्मल […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 19, 2019 2:37 PM

डिब्रूगढ़ (असम) : असम के डिब्रूगढ़ जिले में बीती रात एक झोपड़ी में सिलेंडर फटने से लगी आग में एक ही परिवार के पांच लोगों की जलकर मौत हो गयी. मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं. जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ध्रुव बोरा ने शनिवार को बताया कि यह घटना डिब्रूगढ़ नगर में थर्मल कॉलोनी के पास निज कोडोमोनी में हुई.

उन्होंने बताया कि खाना पकाने वाले गैस सिलेंडर में शुक्रवार देर रात डेढ़ बजे के करीब विस्फोट हुआ जब वे सो रहे थे. साथ ही उन्होंने बताया कि घर में आग लग जाने की वजह से सभी की “मौके पर ही जल कर मौत हो गयी. मृतकों की पहचान माया सोनार (50), बिशाल सोनार (19), शिब सोनार (5), शंकर सोनार (3) और नुनु (50) के तौर पर हुई है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

बोरा ने बताया कि उनकी झोंपड़ी और उसमें रखा सामान भी पूरी तरह जल गया. घटना के पीछे कोई और कारण होने की बात से इनकार करते हुए बोरा ने कहा कि पुलिस के वरिष्ठ कर्मी एवं जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और शुरुआती जांच शुरू कर दी है. मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने मृतकों के रिश्तेदारों के प्रति शोक प्रकट करते हुए जिला पुलिस उपायुक्त को घटना की जांच कराने का निर्देश दिया.

राज्य सरकार ने प्रत्येक मृतक के करीबी रिश्तेदार को चार लाख रुपये का मुआवाजा देने की घोषणा की है.

Next Article

Exit mobile version