भारत-बांग्लादेश संबंधों का मूल-मंत्र नागरिकों के जीवन को बेहतर बनाना है : नरेंद्र मोदी
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ मुलाकात के बाद कहा कि भारत बांग्लादेश के साथ अपनी साझेदारी को प्राथमिकता देता है. हमें गर्व है कि भारत-बांग्लादेश के संबंध दो मित्र पड़ोसी देशों के बीच सहयोग का पूरी दुनिया के लिए एक बेहतरीन उदाहरण है.... ढाका के रामकृष्ण […]
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ मुलाकात के बाद कहा कि भारत बांग्लादेश के साथ अपनी साझेदारी को प्राथमिकता देता है. हमें गर्व है कि भारत-बांग्लादेश के संबंध दो मित्र पड़ोसी देशों के बीच सहयोग का पूरी दुनिया के लिए एक बेहतरीन उदाहरण है.
Delhi: Prime Minister of Bangladesh Sheikh Hasina and Prime Minister Narendra Modi witness exchange of agreements, and inaugurate of bilateral projects between India & Bangladesh. pic.twitter.com/PdjcVfasd2
— ANI (@ANI) October 5, 2019
ढाका के रामकृष्ण मिशन में विवेकानंद भवन का प्रोजेक्ट दो महामानवों के जीवन से प्ररेणा लेता है. हमारे समाज और मूल्यों पर स्वामी रामकृष्ण और स्वामी विवेकानंद जी का अमिट प्रभाव है.पिछले एक साल में, हमने वीडियो लिंक से नौ प्रोजेक्ट को बांग्लादेश के साथ लॉन्च किया. आज के तीन प्रोजेक्ट को जोड़कर एक साल में हमने एक दर्जन प्रोजेक्ट बांग्लादेश के साथ लॉन्च किये हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि मुझे खुशी है कि शेख हसीना जी के साथ तीन और द्विपक्षीय प्रोजेक्ट का उद्घाटन करने का मौका मुझे मिला है. यह तीनों परियोजनाएं तीन अलग-अलग क्षेत्रों में हैं लेकिन इन तीनों का उद्देश्य एक ही है नागरिकों के जीवन को बेहतर बनाना. यही भारत-बांग्लादेश संबंधों का मूल-मंत्र भी है.
