रूस में युद्धाभ्यास के बाद वतन लौटी भारतीय सैन्य टुकड़ी, चीन-ताजिकिस्तान ने किया सम्मानित

जालंधर: भारतीय सेना की एक टुकड़ी रूस में आयोजित सैन्याभ्यास में भाग लेने के बाद वापस लौट आयी है. सेना की ये टुकड़ी आज सुबह जालंधर के आदमपुर एयरबेस पहुंची. बता दें कि इस बहुपक्षीय सैन्याभ्यास का आयोजन रूस में किया गया था. इस सैन्याभ्यास को टीएसईएनटीआर नाम दिया गया है.... रूस में आयोजित इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2019 2:41 PM

जालंधर: भारतीय सेना की एक टुकड़ी रूस में आयोजित सैन्याभ्यास में भाग लेने के बाद वापस लौट आयी है. सेना की ये टुकड़ी आज सुबह जालंधर के आदमपुर एयरबेस पहुंची. बता दें कि इस बहुपक्षीय सैन्याभ्यास का आयोजन रूस में किया गया था. इस सैन्याभ्यास को टीएसईएनटीआर नाम दिया गया है.

रूस में आयोजित इस सैन्याभ्यास में नौ देशों की सेनाओं ने भाग लिया था. इस युद्धाभ्यास का समापन बीते 23 सितंबर को हुआ था.

उल्लेखनीय है कि इस टुकड़ी को रूस के रक्षा मंत्री और केंद्रीय सेना कमांडर ने पदक प्रदान किया, साथ ही युद्धाभ्यास में इस टुकड़ी के प्रदर्शन की सराहना भी की. ना केवल रूस बल्कि ताजिकिस्तान और चीन ने भी भारतीय सैन्य टुकड़ी को पदक और प्रमाण पत्र प्रदान किया.