गंगवार के बयान पर प्रियंका का तंज कहा- उप्र में शिक्षकों के दो लाख पद रिक्त और भाजपा कहती है कि युवा योग्य नहीं

नयी दिल्ली : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए दावा किया कि उत्तर प्रदेश में शिक्षकों के करीब दो लाख पद रिक्त हैं. लेकिन भाजपा सरकार लोगों को रोजगार देने की बात पर मुंह फेर लेती है और युवाओं को अयोग्य ठहरा देती है. उन्होंने एक खबर का […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 18, 2019 6:20 AM
नयी दिल्ली : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए दावा किया कि उत्तर प्रदेश में शिक्षकों के करीब दो लाख पद रिक्त हैं. लेकिन भाजपा सरकार लोगों को रोजगार देने की बात पर मुंह फेर लेती है और युवाओं को अयोग्य ठहरा देती है.
उन्होंने एक खबर का उल्लेख करते हुए ट्वीट किया, ‘उप्र में शिक्षकों के लगभग 2 लाख पद खाली पड़े हैं. युवा नौकरियां निकलने का रास्ता देख रहे हैं. धूप-बारिश में खड़े प्रदर्शन कर रहे हैं. ‘ प्रियंका ने आरोप लगाया, ‘रोजगार देने की बात पर भाजपा सरकार के लोग मुँह फेर लेते हैं या कहते हैं कि उत्तर भारत के युवाओं में योग्यता नहीं है. ‘उन्होंने कहा कि खबर के मुताबिक उत्तर प्रदेश में आठवीं तक के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के करीब दो लाख पद रिक्त हैं.

Next Article

Exit mobile version