जन्मदिन पर PM मोदी ने मां हीराबेन से लिया आशीर्वाद, साथ में खाना भी खाया

गांधीनगर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अपने 69वें जन्मदिन पर गांधीनगर में अपनी मां हीराबेन से मुलाकात की. इससे पहले, उन्होंने सरदार सरोवर बांध के पूरा भर जाने के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह नमामि देवी नर्मदे का उद्घाटन किया. कार्यक्रम के बाद वह मां से मिलने उनके आवास पर पहुंचे और उनके साथ […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 17, 2019 5:04 PM

गांधीनगर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अपने 69वें जन्मदिन पर गांधीनगर में अपनी मां हीराबेन से मुलाकात की. इससे पहले, उन्होंने सरदार सरोवर बांध के पूरा भर जाने के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह नमामि देवी नर्मदे का उद्घाटन किया. कार्यक्रम के बाद वह मां से मिलने उनके आवास पर पहुंचे और उनके साथ भोजन किया.

टीवी पर तस्वीरों में प्रधानमंत्री हाथ जोड़कर मां का अभिवादन करते और मां अपने बेटे को आशीर्वाद देती नजर आ रही हैं. वैसे तो मोदी को मंगलवार सुबह, सरदार सरोवर बांध के कार्यक्रम से पहले ही मां से मिलने जाना था, लेकिन बाद में कार्यक्रम में बदलाव किया गया. सरदार सरोवर डैम के कार्यक्रम में भाग लेने के बाद केवडिया में रैली को संबोधित कर प्रधानमंत्री करीब ढाई बजे गांधीनगर में अपनी मां के आवास पहुंचे. प्रधानमंत्री करीब आधे घंटे तक अपनी मां के साथ रहे. इससे पहले, लोकसभा चुनाव में लगातार दूसरी बार प्रचंड बहुमत हासिल करने के बाद भी नरेंद्र मोदी ने शपथ से पहले अपनी मां का आशीर्वाद लिया था.

प्रधानमंत्री मोदी सोमवार की रात ही अपने गृह राज्य गुजरात पहुंच गये थे. प्रधानमंत्री मोदी के आने से काफी पहले से ही गांधीनगर में उनकी मां हीराबेन के आवास के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गयी थी. इनमें बड़ी संख्या में बच्चे भी शामिल थे. प्रधानमंत्री जब वहां पहुंचे तो भीड़ ने उनके समर्थन में नारे लगाये. प्रधानमंत्री मोदी ने वहां लोगों के साथ सेल्फी भी खिंचवायी. मां से मिलने के बाद जब वहां से रवाना हुए तो उन्होंने लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन भी किया.

Next Article

Exit mobile version