पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली की हालत गंभीर, गडकरी और जावड़ेकर पहुंचे एम्स

नयी दिल्ली : पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली की सेहत गंभीर बनी हुई है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और प्रकाश जावड़ेकर सहित कई नेताओं ने मंगलवार को दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्था (एम्स) जाकर अरुण जेटली की सेहत की जानकारी ली. गौर हो कि जेटल को नौ अगस्त को सांस लेने में परेशानी और बेचैनी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 21, 2019 7:32 AM

नयी दिल्ली : पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली की सेहत गंभीर बनी हुई है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और प्रकाश जावड़ेकर सहित कई नेताओं ने मंगलवार को दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्था (एम्स) जाकर अरुण जेटली की सेहत की जानकारी ली.

गौर हो कि जेटल को नौ अगस्त को सांस लेने में परेशानी और बेचैनी होने की शिकायत के बाद एम्स में भर्ती कराया गया था.

इससे पहले सोमवार को भाजपा के वयोवृद्ध नेता लाल कृष्ण आडवाणी, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी, दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और भाजपा सांसद मेनका गांधी ने भी एम्स जाकर जेटली की सेहत की जानकारी ली थी.

सूत्रों के मुताबिक जेटली को जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है और डॉक्टरों की टीम उनकी लगातार निगरानी कर रही है.

Next Article

Exit mobile version