पद्म पुरस्कार-2020 के लिए सरकार को 16 हजार से अधिक नामांकन मिले

नयी दिल्ली : अगले वर्ष दिये जाने वाले प्रतिष्ठित पद्म पुरस्कारों के लिए सरकार को 16 हजार से अधिक नामांकन मिले हैं. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. नामांकन या सिफारिशें दाखिल करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर है. उन्होंने बताया, ‘पहले से ही पोर्टल पर 16,176 पंजीकरण किये जा चुके हैं और इनमें […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 9, 2019 7:34 PM

नयी दिल्ली : अगले वर्ष दिये जाने वाले प्रतिष्ठित पद्म पुरस्कारों के लिए सरकार को 16 हजार से अधिक नामांकन मिले हैं. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. नामांकन या सिफारिशें दाखिल करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर है.

उन्होंने बताया, ‘पहले से ही पोर्टल पर 16,176 पंजीकरण किये जा चुके हैं और इनमें से 12,884 नामांकन/सिफारिशें पूरी हो चुकी हैं.’ सरकार केवल पद्म पुरस्कार पोर्टल पर ऑनलाइन प्रणाली के माध्यम से नामांकन स्वीकार करती है. सभी क्षेत्रों और विषयों में प्रतिष्ठित तथा असाधारण उपलब्धियां हासिल करने वाले लोगों को इन पुरस्कारों से नवाजा जाता है.

अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय मंत्रालयों, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की सरकारों, भारत रत्न और पद्म विभूषण से सम्मानित होने वाले लोगों और उत्कृष्ट संस्थानों से अनुरोध किया गया है कि वे ऐसे लोगों की पहचान करने के लिए ठोस प्रयास करें, जिनकी उत्कृष्टता तथा उपलब्धियों को मान्यता दी जानी चाहिए और उनके पक्ष में उपयुक्त नामांकन करना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version