#UAPA बिल राज्यसभा से पास, बोले अमित शाह, आतंकवाद पर कसेगी लगाम
नयी दिल्ली : आतंकवाद के खिलाफ लाया गया Unlawful Activities (Prevention) Act (UAPABill) राज्यसभा से पास हो गया है. इससे पहले बिल पर चर्चा के दौरान विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि आतंकवाद वैश्विक समस्या है. उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस वह पार्टी है […]
नयी दिल्ली : आतंकवाद के खिलाफ लाया गया Unlawful Activities (Prevention) Act (UAPABill) राज्यसभा से पास हो गया है. इससे पहले बिल पर चर्चा के दौरान विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि आतंकवाद वैश्विक समस्या है. उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस वह पार्टी है जिसने आतंकवाद को धर्म से जोड़ा. उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस की नजर और नजारा दोनों बदल गये है. हम जो विधेयक लेकर आये हैं अगर वह पास होगा, तो निश्चित तौर पर आतंकवाद पर लगाम कसी जा सकेगी और विश्व में हमारी छवि भी अच्छी होगी.
इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि हमें भाजपा की नीयत पर शंका है. उन्होंने कहा कि भाजपा इस कानून का दुरुपयोग कर सकती है. सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने कभी भी आतंकवाद से समझौता नहीं किया, इसलिए हम यह बिल लेकर आये थे. हम आतंकी मसूद अजहर को रिहा करने वालों में से नहीं हैं. कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने चर्चा में भाग लेते हुए कहा था कि उन्हें बिल पर आपत्ति नहीं है, लेकिन वे बिल की धारा पांच और छह पर आपत्ति जता रहे हैं, जिसमें एक व्यक्ति पर बैन की बात है.
