दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी , श्रीनगर से जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी बसीर अहमद को दबोचा

नयी दिल्लीः दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को बड़ी कामयाबी मिली है. उसने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी बसीर अहमद को दबोच लिया है. दिल्ली पुलिस ने बसीर पर दो लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. मुखबिर की सूचना पर स्पेशल सेल ने मंगलवार को बसीर अहमद को गिरफ्तार किया. उससे पूछताछ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2019 9:39 AM
नयी दिल्लीः दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को बड़ी कामयाबी मिली है. उसने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी बसीर अहमद को दबोच लिया है. दिल्ली पुलिस ने बसीर पर दो लाख रुपये का इनाम घोषित किया था.
मुखबिर की सूचना पर स्पेशल सेल ने मंगलवार को बसीर अहमद को गिरफ्तार किया. उससे पूछताछ की जा रही है. पिछले महीने 22 जून को बारामूला जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मदका एक पाकिस्तानी आतंकवादी मारा गया था. बारामूला जिले के उरी क्षेत्र के बोनियार इलाके में मारे गए आतंकवादी की पहचान लुकमान के तौर पर हुई थी.
आतंकवादियों और राष्ट्रीय राइफल्स व राज्य पुलिस के विशेष अभियान समूह के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी, जिसमें लुकमान को मार दिया गया था.फिलहाल दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम आतंकी से पूछताछ में जुटी है।