आचार संहिता खत्म होने के बाद दिल्‍ली में बढ़ जायेगा ”ऑटो रिक्शा” का किराया, जानें नया दर…

नयी दिल्ली : दिल्ली सरकार द्वारा मार्च में मंजूर ऑटोरिक्शा के संशोधित किराये को लोकसभा चुनाव आचार संहिता खत्म होने के तुरंत बाद अधिसूचित कर लागू किया जायेगा. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि तैयारियां की जा रही हैं ताकि किराये के मीटर आसानी से व्यवस्थित […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 18, 2019 6:06 PM

नयी दिल्ली : दिल्ली सरकार द्वारा मार्च में मंजूर ऑटोरिक्शा के संशोधित किराये को लोकसभा चुनाव आचार संहिता खत्म होने के तुरंत बाद अधिसूचित कर लागू किया जायेगा. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि तैयारियां की जा रही हैं ताकि किराये के मीटर आसानी से व्यवस्थित हो जाएं और ऑटोरिक्शा ड्राइवर संशोधित किराया वसूल सकें.

दिल्ली सरकार ने शहर में चलने वाले करीब 90,000 ऑटो के लिए मौजूदा आठ रुपये प्रति किलोमीटर की दर में डेढ़ रुपये के इजाफे के कमेटी की सिफारिशों को मंजूरी दी थी. पहले दो किलोमीटर के लिए मौजूदा 25 रुपये के प्रारंभिक किराये (बेस फेयर) को भी 1.5 किलोमीटर के लिए 25 रुपये करने को मंजूरी दी गयी है.

परिवहन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने आचार संहिता खत्म होने के बाद ऑटो किराये के संशोधन के लिए अधिसूचना जारी करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा, ‘आचार संहिता खत्म होने के एक हफ्ते के भीतर अधिसूचना जारी होगी और संशोधित दर लागू की जायेगी. लेकिन नयी दर के आकलन के लिए किराये के मीटरों को व्यवस्थित करना होगा.’

Next Article

Exit mobile version