एक गांव ऐसा, जहां महिलाओं के नाम पर रखा गया है सड़कों का नाम…

बठिंडा : आप अगर पंजाब के बठिंडा शहर के हिम्मतपुरा गांव जायें और वहां आपको सड़क और घर के नाम महिलाओं के नाम पर लिखे मिलें तो हैरान ना हों, यह बिलकुल सच है.... ज्ञात हो कि गांव में सड़क और घर के नेमप्लेट पर महिलाओं का नाम लिखने की शुरुआत की गयी है. गांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2019 5:13 PM

बठिंडा : आप अगर पंजाब के बठिंडा शहर के हिम्मतपुरा गांव जायें और वहां आपको सड़क और घर के नाम महिलाओं के नाम पर लिखे मिलें तो हैरान ना हों, यह बिलकुल सच है.

ज्ञात हो कि गांव में सड़क और घर के नेमप्लेट पर महिलाओं का नाम लिखने की शुरुआत की गयी है. गांव की रहने वाली एक महिला करमजीत कौर ने बताया कि ऐसा सिर्फ हमारे गांव में हो रहा है और यह एक आदर्श पहल है. यह इसलिए संभव हो पाया क्योंकि गांव में महिलाओं का बहुत सम्मान है, जो हमारे लिए गर्व की बात है.

ऐसे समय में जब देश में महिला सुरक्षा और उसका सम्मान सवालों के घेरे में है, ऐसे खबरें सुकून देती हैं और महिलाओं का सम्मान समाज और परिवार में बढ़ाती हैं.