ED ने अलागिरी के बेटे की 40 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की

नयी दिल्ली : धन शोधन कानून के तहत प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने द्रमुक से निष्कासित नेता एमके अलागिरी के बेटे से जुड़ी 40 करोड़ रुपये की 25 चल और अचल संपत्ति बुधवार को अस्थायी रूप से जब्त की. एक आधिकारिक बयान में इस बारे में बताया गया. बयान में कहा गया कि ईडी ने अवैध […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 24, 2019 5:57 PM

नयी दिल्ली : धन शोधन कानून के तहत प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने द्रमुक से निष्कासित नेता एमके अलागिरी के बेटे से जुड़ी 40 करोड़ रुपये की 25 चल और अचल संपत्ति बुधवार को अस्थायी रूप से जब्त की. एक आधिकारिक बयान में इस बारे में बताया गया.

बयान में कहा गया कि ईडी ने अवैध ग्रेनाइट खनन मामले में धनशोधन रोकथाम कानून, 2002 (पीएमएलए) के तहत कुल 40.34 करोड़ रुपये की मदुरै, चेन्नई में जमीन, इमारतों के अलावा ओलंपस ग्रेनाइट्स प्राइवेट लिमिटेड की फिक्सड डिपॉजिट अस्थायी रूप से जब्त की है. ईडी के मुताबिक, कंपनी के शेयरधारकों एस नागराजन और अलागिरी दयानिधि ने अन्य आरोपियों के साथ आपराधिक साजिश की और टीएएमआईएन लीज भूमि में अवैध खनन गतिविधियों में संलिप्त थे, जिससे सरकार को बड़ा नुकसान हुआ और उन्हें फायदा हुआ.

ईडी ने दर्ज प्राथमिकी और कंपनी, इसके प्रवर्तकों, निदेशकों और अन्य के खिलाफ तमिलनाडु पुलिस द्वारा दायर आरोपपत्र पर ओलंपस ग्रेनाइट्स प्राइवेट लिमिटेड, मदुरै के खिलाफ पीएमएलए के तहत अपराध का पता लगाने के लिए जांच शुरू की. आरोपपत्र में कंपनी और अन्य आरोपियों द्वारा अवैध ग्रेनाइट खनन करने के लिए भारतीय दंड संहिता, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत अपराध सहित अन्य अपराधों का आरोप लगाया गया.

Next Article

Exit mobile version