वायनाड की पहली आदिवासी लड़की ने सिविल सेवा परीक्षा में पायी सफलता, बोले राहुल गांधी- बधाई हो..

नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केरल के वायनाड की एक आदिवासी लड़की के सिविल सेवा परीक्षा में चयनित होने पर उसे बधाई दी है.... गौरतलब है कि गांधी इस बार अमेठी के साथ वायनाड से भी लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘श्रीधन्या सुरेश सिविल सेवा में चयनित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2019 11:59 AM

नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केरल के वायनाड की एक आदिवासी लड़की के सिविल सेवा परीक्षा में चयनित होने पर उसे बधाई दी है.

गौरतलब है कि गांधी इस बार अमेठी के साथ वायनाड से भी लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं.

गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘श्रीधन्या सुरेश सिविल सेवा में चयनित होने वाली वायनाड की पहली आदिवासी लड़की हैं. उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण ने उनके सपने को सच किया.’

उन्होंने कहा, ‘मैं श्रीधन्या एवं उनके परिवार को बधाई देता हूं और करियर में उनकी अपार सफलता की कामना करता हूं.’
यहां चर्चा कर दें कि केरल के वायनाड जिले की रहने वाली श्रीधन्या (22) ने सिविल सेवा परीक्षा 2018 में 410वीं रैंक हासिल की है.