पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने कहा, भाजपा सरकार की गलत नीतियों ने कंपनियों की तोड़ी रीढ़

नयी दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने बुधवार को केंद्र की भाजपा नीत सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि गलत नीतियों के कारण कंपनियों को दिवाला एवं ऋणशोधन प्रक्रिया का सामना करना पड़ रहा है. चिदंबरम ने कहा कि डिफॉल्टरों के बारे में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2019 12:18 PM

नयी दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने बुधवार को केंद्र की भाजपा नीत सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि गलत नीतियों के कारण कंपनियों को दिवाला एवं ऋणशोधन प्रक्रिया का सामना करना पड़ रहा है. चिदंबरम ने कहा कि डिफॉल्टरों के बारे में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से विपक्ष की जीत हुई है.

उन्होंने कहा कि मंगलवार को जारी कांग्रेस पार्टी के घोषणापत्र में गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों (एनपीए) से संबंधित हर मामले में एक ही तरीका अपनाने के भाजपा सरकार के रवैये की भी आलोचना की गयी है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘भाजपा सरकार की गलत नीतियों ने इस्पात, बिजली और कोयला कंपनियों की रीढ़ तोड़ दी है.

सरकार के गलत रुख ने इन कंपनियों को दिवाला एवं ऋणशोधन की प्रक्रिया से गुजरने पर मजबूर किया है. आज सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से हमें जीत मिली है.’ उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को एक फैसले में रिजर्व बैंक के उस परिपत्र को रद्द कर दिया जिसमें कर्ज की किश्तें लौटाने में एक दिन की भी चूक पर कंपनी को दिवालिया घोषित करने का प्रावधान है.