अब ”आप” की दो टूक, कांग्रेस ने बहुत देर कर दी, गठबंधन की कोई गुंजाइश नहीं

नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) ने लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली में कांग्रेस के साथ गठबंधन की संभावनाओं को खारिज करते हुए कहा है कि कांग्रेस ने बहुत देर कर दी, अब गठबंधन की कोई गुंजाइश नहीं है. आप की दिल्ली इकाई के संयोजक गोपाल राय ने संवाददाताओं को बताया कि दिल्ली की […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 18, 2019 6:36 PM

नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) ने लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली में कांग्रेस के साथ गठबंधन की संभावनाओं को खारिज करते हुए कहा है कि कांग्रेस ने बहुत देर कर दी, अब गठबंधन की कोई गुंजाइश नहीं है.

आप की दिल्ली इकाई के संयोजक गोपाल राय ने संवाददाताओं को बताया कि दिल्ली की सभी सात सीटों के लिए पार्टी के उम्मीदवार घोषित होने के बाद कांग्रेस के साथ गठबंधन की अब कोई संभावना नहीं है. पार्टी अपने उम्मीदवारों को वापस नहीं लेगी, इसलिए गठबंधन की कोई गुंजाइश नहीं है. राय ने कहा, अब हम इस निष्कर्ष पर पहुंच गये हैं कि कांग्रेस दिल्ली को लेकर गंभीर नहीं है. क्योंकि जिस राज्य में कांग्रेस गंभीर है वहां उनके प्रयास जारी हैं. इसीलिये रविवार को हमने अपना सातवां उम्मीदवार घोषित कर दिया. उल्लेखनीय है कि छह सीटों के लिए आप के उम्मीदवार पहले ही घोषित किये जा चुके हैं. कांग्रेस की तरफ से अब बातचीत की कोई पहल किये जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अब कोई गुंजाइश नहीं है.

उल्लेखनीय है कि दिल्ली की सभी सात सीटों के लिए 12 मई को छठवें चरण में मतदात होगा. कांग्रेस में आप के साथ गठबंधन को लेकर आम राय कायम नहीं हो पाने के कारण पार्टी किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पा रही है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शीला दीक्षित गठबंधन के लिए दो टूक मना कर चुकी हैं, वहीं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन सहित अन्य नेता गठबंधन की वकालत करते हुए इस मामले में कार्यकर्ताओं से रायशुमारी कराये जाने की बात कह रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version